सभी कारों के दाम

भारत में कारों की दुनिया में हुंडई मोटर्स इंडिया आज एक विश्वसनीय ब्रांड के रूप में पहचानी जाती है। आज देश में इसके ग्राहकों की संख्या भी काफी हैं। ऐसे में कंपनी ने कार शौकीनों को एक बड़ा झटका दे दिया हैं। हुंडई मोटर्स इंडिया ने अपनी लगभग सभी कारों के दाम बढा दिए हैं। कारों की कीमत में कीमत में 30 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। जिसमें एलिट आई20, एक्टिव आई 20, एक्सेंट, वेरना,इयान, आई10, ग्रैंड आई 10,  इलेंट्रा और सांटा फे हैं। इतना ही नहीं इसमें हुंडई की हाल ही में नई लांच कार क्रेटा भी शामिल है।

सफर काफी मुश्किल

इस संबंध में कंपनी में बिक्री और विपणन विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव का कहना है कि कारों में अधिक लागत आने से कीमतों में इजाफा हुआ है। अब तक कंपनी लागत का भार खुद वहन कर रही थी, लेकिन अब यह सफर काफी मुश्किल भरा हो रहा है। जिससे कंपनी ने दामों में इजाफा करने का फैसला लिया है कि कपंनी और अब ग्राहक दोनों मिलकर यह भार वहन करेगें। इसके साथ ही उनका कहना है कि यह बढ़ी हुई कीमते 1 अगस्त से लागू होंगी।  हुंडई भारत में दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में गिनी जाती है।

Hindi News from Business News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk