कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। ऑटो सेक्टर की टॉप कंपनियों में शुमार साउथ कोरिया की कंपनी Hyundai की इंडियन यूनिट Hyundai Moters India भारत का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ लाने जा रही है। Hyundai ने सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कराए थे। जिसके बाद इसे मार्केट रेग्यूलेटर की मंजूरी मिल गई है। कंपनी IPO द्वारा इंडियन मार्केट से लगभग 25000 करोड़ रुपए जुटाने जा रही है। आपको बता दें कि इससे पहले देश का सबसे बड़ा आईपीओ LIC लेकर आई थी। LIC ने साल 2022 में अपने IPO से 2.7 अरब डॉलर का पूंजी जुटाई थी। हालांकि जल्द ही ये रिकॉर्ड टूटने वाला है क्योंकि ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी Hyundai अपना आईपीओ ला रही है। Hyundai को मार्केट रेग्यूलेटर सेबी ने ग्रीन सिग्नल दे दिया है। जिसके बाद Hyundai के पास नया आईपीओ लॉन्च करने का रास्ता साफ है।
OFS बेस्ड होगा कंपनी का IPO
मीडिया रिपोर्ट्स और सेबी के पास जमा हुए ड्राफ्ट रेड हियरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, Hyundai नए शेयर जारी नहीं करेगी। साउथ कोरियाई मूल की कंपनी हुंडई पूर्ण स्वामित्व वाली इंडियन यूनिट में अपने शेयर का एक हिस्सा ऑफर फॉर सेल के माध्यम से रिटेल और हाई नेटवर्थ इन्वेस्टर्स को सेल करेगी। जिसका मतलब है कि कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से OFS बेस्ड होगा। इसके तहत प्रमोटर्स 10 रुपये की फेस वैल्यू पर 14.2 करोड़ शेयर बेचेंगे।
20 साल बाद कंपनी ला रही आईपीओ
पैसेंजर्स व्हीकल सेल्स वॉल्यूम के अनुसार हुंडई मोटर्स इंडिया 2024 में मारूति सुजूकी के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। मारुति सुजूकी का मार्केट कैप 48 अरब डॉलर के करीब है। इसका आईपीओ साल 2003 में आया था। ऐसे में 20 साल बाद कोई ऑटो मेकर कंपनी देश में इतना बड़ा आईपीओ लेकर आ रही है। इस आईपीओ के जरिए हुंडई 18-20 अरब डॉलर तक के वैल्यूएशन का टारगेट लेकर चल रही है।
करीब 17 परसेंट हिस्सेदारी बेच सकती है कंपनी
Hyundai अमेरिका और साउथ कोरिया के बाद भारत में सबसे ज्यादा रेवेन्यू जनरेट करती है। इस आईपीओ से कंपनी मार्केट में कैपिटलाइजेशन को भी बढ़ा सकती है। DHRP के मुताबिक कोरियाई कंपनी, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड में अपनी 17.5 परसेन्ट की हिस्सेदारी बेच सकती है। इसके साथ ही पब्लिक मार्केट में एंट्री को आसान और सक्सेसफुल बनाने के लिए कंपनी ने कोटक महिंद्रा, सिटीबैंक,मॉर्गन स्टेनली, जेपी मॉर्गन और HSBC जैसे बैंको को शामिल कर लिया है। सेबी के अप्रूवल के बाद कंपनी जल्द ही आईपीओ का प्राइस बैंड और डीटेल्स शेयर करेगी।
Business News inextlive from Business News Desk