नई दिल्ली (आईएएनएस)। बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल हमेशा अपनी बेहतरीन सिंगिग के लिए ही चर्चा में रही हैं, लेकिन बहुत से लोग नहीं जानते कि वे एक अच्छी संगीतकार भी हैं। मार्च में भारत में कोरोनोवायरस लॉकडाउन से ठीक पहले, उन्होंने एक गाना तैयार किया था। जिसे अब उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। इस सॉन्ग की वो सिंगर के साथ साथ को-कंपोजर भी हैं।

लॉकडाउन खतम होने का करना चाहती थीं इंतजार

"ना वो मैं" टाइटिल से बना ये सिंगल श्रेया ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया है ये जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी। साथ ही चैनल पर सॉन्ग का लिंक भी शेयर किया है। श्रेया ने कहा कि वे गाने को बाद में रिलीज करने के बारे में सोच रही थीं, लेकिन उन्हें पता नहीं था कि लॉकडाउन कब तक चलेगा, इसलिए उन्होंने इसे अपने YouTube पर रिलीज कर दिया।

यहां क्लिक करके सुने सॉन्ग

भाई के साथ किया कंपोज

इस गाने को श्रेया ने अपने भाई के साथ मिल कर कंपोज किया है। उन्होंने ये भी बताया कि लॉकडाउन के दौरान वे अपने चैनल के लिए ज्यादा से ज्यादा कॉन्टेंट तैयार करना चाहती हैं। वे कुछ चीजों पर काम कर रही हैं। इससकाम में कुछ समय लग रहा है क्योंकि अच्छा म्यूजिक बनाना आसान नहीं है और फिर वे खुद को बॉर्न कंपोजर यानि एक परफेक्ट संगीतकार नहीं मानती हैं।वे खुद को संगीतकार से ज्यादा गायक मानती हैं।

काफी चीजों पर चल रहा काम

श्रेया ने कहा कि उनके पास कई प्रोजेक्टस हैं, जिनमें से कुछ अछ्चे भी हैं औऱ वे अपने फ्रेंडस को सपोर्ट करके इनको तैयार में लगी हैं। दूसरों ने जो कंपोजीशन रेडी किए हैं वो उनमें अपने आइडिया और इनपुट दे रही हैं।वे कहता हैं कि उनका हमेशा कुछ ऐसा बनाना और गाना चाहती थीं जो उनके हिसाब से हो। इसीलिए वो हमेशा मूवी प्लेबैक पर डिपेंड नहीं रहना चाहती क्योंकि उसमें एक ऑलरेडी सेट सिचुएशन के लिए गाना पड़ता है। फिल्मी गाने कहानी या फिल्म की सेटिंग तक सीमित हैं। इस बात के लिए इंतजार करना कि उनका पसंदीदा सॉन्ग या म्यूजिक स्टाइल का गाना कब आयेगा उन्हें पसंद नहीं है।

पसंद है चैलेंज

अपने को फ्लैक्सिबल सिंगर बताता हुए श्रेया ने कहा कि वे म्यूजिक को लेकर काफी वर्सेटाइल चवॉइस रखती हैं। उन्हें चैलेंजेस लेना पसंद हैं। 'कलंक' मूवी के सॉन्ग 'घर मोरे परदेसिया' का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि यह एक कठिन गीत था। एक डांसिंग नंबर होते हुए भी इसमें सभी' हरकत 'और बारीकियां थीं और इसे फिल्मी टच देना भी काफी चुनौतीपूर्ण था। इसीलिए उन्हें ये गाना पसंद है और चाहती हैं कि ऐसे गीत और बनें। चाहे वह क्लासिकल हों या न हों, पर चैलेंजिंग होना चाहिए।

वर्चुअल कॉन्सर्ट में बिजी

लॉकडाउन के दौरान वे वर्चुअल म्यूजिक कॉन्सर्टस में बिजी हैं। ऐसे प्रोग्राम करके इस कठिन समय में वे अपने अंदर के कलाकार को अपने जिंदा रख रही हैं। उन्होंने ने हाल ही में यूट्यूब पर वन नेशन इनिसिएटिव में पार्टिसिपेट किया, जिसमें 75 से अधिक संगीत कलाकारों और इंडियन यूट्यूब क्रिएटर्स एक लाइव कॉन्सर्ट के लिए इक्ठ्ठा हुए थे। श्रेया ने कहा कि इस समय घर में बंद रहने के कारण लोग परेशान हैं ऐसे में उनको खुशी देने के लिए वो हर तरह का एफर्ट करने के लिए तैयार हैं और ऐसे प्रोग्राम उसी का हिस्सा है। साथ ही इसके जरिए लोगों की मदद करने के लिए पैसे भी जुटाए जा रहे हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk