दोहा (आईएएनएस)। दोहा में चल रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019 में शुक्रवार को भारतीय एथलीट जाबिर मदारी पिल्लैलिल ने इतिहास रच दिया। जाबिर ने 400 मीटर हर्डल रेस के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। शुक्रवार को हुई इस प्रतियोगिता में जाबिर तीसरे स्थान पर रहे। जाबिर को यह रेस पूरी करने में 49.62 सेकेंड लगे। बता दें शनिवार को होने वाले सेमीफाइनल के लिए 39 एथलीटों ने दौड़ लगाई थी जिसमें जाबिर 11वें पायदान पर रहे।

सेमीफाइनल में पहुंचने वाले दूसरे एथलीट बने जाबिर

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के इतिहास में यह दूसरा मौका है जब कोई भारतीय खिलाड़ी 400 मी बाधा दौड़ में सेमीफाइनल तक पहुंचा। जाबिर से पहले जोसेफ अब्राहम ने 2007 में 49.64 सेकेंड में हर्डल रेस पूरी कर यह इतिहास रचा था।  

जानें कौन रहा नंबर पर

शुक्रवार को हुई 400 मी बाधा दौड़ में नाॅर्वे के कर्स्टन वाॅरहोल्म ने 49.27 सेकेंड में रेस पूरी कर पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं आयरलैंड के थाॅमस वाॅर 49.41 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रहे। बता दें इस रेस में जाबिर के अलावा धरुन अय्यासामी ने भी दौड़ लगाई थी मगर वह सेमीफाइनल के लिए क्वाॅलीफाई करने से रह गए। धरुन ने यह रेस 50.55 सेकेंड में पूरी की थी।