बागपत (उप्र) (पीटीआई)। भारतीय वायुसेना का चीता हेलीकॉप्टर की गुरुवार को तकनीकी खराबी के चलते ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। हालांकि इस दाैरान सब सुरक्षित रहा जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। पुलिस अधीक्षक, बागपत, प्रताप गोपेंद्र यादव ने कहा कि एक पायलट और अपने दो सहयोगियों के साथ टू सीटर टाइगर हेलीकाॅप्टर लेकर हिंडन एयरबेस से चंडीगढ़ के लिए सुबह 8 बजे रवाना हुआ। इस दाैरान पायलट को कुछ टेक्निकल प्राॅब्लम महसूस हुई। उसने तुरंत अपने सीनियर्स को इसकी जानकारी दी। इसके बाद बड़ी सूझ-बूझ के साथ हेलीकॉप्टर पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर माविकालन गांव के पास एक हेलीकाॅप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई।

प्राॅब्लम शार्टआउट होने के बाद दोनों हेलीकॉप्टरों ने उड़ान भरी

वहीं इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना के बाद चांदीनगर एयरबेस से टेक्निकल टीम के साथ एक अन्य हेलीकॉप्टर मौके पर पहुंचा। इंजीनियर्स की टीम ने हेलीकाॅप्टर की टेक्निकल प्राॅब्लम करीब 25 मिनट में ठीक किया। प्राॅब्लम शार्टआउट होने के बाद दोनों हेलीकॉप्टरों ने उड़ान भरी। हेलीकाॅप्टर की इमरजेंसी लैंडिग की सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन के अधिकारी तुरंत माैके पर पहुंचे। वहीं गांव के पास इमरजेंसी लैंडिंग होने से बड़ी संख्या में ग्रामीण हेलीकाॅप्टर देखने के लिए जुटने लगे। हालांकि पुलिस ने लोगों की भीड़ को वहां पर इकटठा नहीं होने दिया।

National News inextlive from India News Desk