lucknow@inext.co.in

LUCKNOW: बुधवार रात प्रदेश सरकार ने 17 आईएएस व 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिये। जहां आईएएस अफसरो में महेंद्र कुमार को कमिश्नर देवीपाटन मंडल बनाया गया है वहीं, उपाध्यक्ष प्रयागराज विकास प्राधिकरण भानु चंद्र गोस्वामी को डीएम प्रयागराज का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी तरह आईपीएस अफसरों में प्रेम प्रकाश को एडीजी कानपुर जोन और डॉक्टर त्रिवेणी सिंह को एसएसपी आजमगढ़ के पद पर तैनात किया गया है।

वैभव श्रीवास्तव बने डीएम पीलीभीत

जारी तबादला सूची के मुताबिक, विशेष सचिव परिवहन वैभव श्रीवास्तव को डीएम पीलीभीत के पद पर तैनात किया गया है। जबकि, वहां डीएम पद पर तैनात डॉक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा को विशेष सचिव परिवहन बनाया गया है। निदेशक ईएसआई मेडिकल सर्विसेज शाहिद मंजर अब्बास रिजवी को सदस्य वक्फ ट्रिब्यूनल, डीएम प्रयागराज सुहास एलवाई को विशेष सचिव नियोजन विभाग, उपाध्यक्ष मेरठ विकास प्राधिकरण साहब सिंह को अपर आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बनाया गया है। इसी तरह प्रतीक्षारत राजेश कुमार त्यागी को विशेष सचिव गृह तथा कारागार प्रशासन, डीएम बागपत ऋषिरेंद्र कुमार का विशेष सचिव ग्राम्य विकास विभाग पद पर किया गया तबादला निरस्त करते हुए विशेष सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के पद पर तैनात किया गया है। अपर महानिरीक्षक स्टांप दीप चंद्र को मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा जबकि, वहां तैनात कृष्ण कुमार को अपर महानिरीक्षक स्टांप के पद पर तैनात किया गया है। विशेष सचिव अवस्थापना अरुण कुमार अब उपाध्यक्ष मुरादाबाद विकास प्राधिकरण होंगे वहीं, विशेष सचिव ग्राम्य विकास विभाग टीके शिबु को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण के पद पर स्थानांतरणाधीन राजेश कुमार का तबादला निरस्त करते हुए विशेष सचिव खाद्य रसद विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव पद पर तैनात मंगला प्रसाद सिंह का उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण के पद पर किया गया तबादला निरस्त करते हुए उन्हें पूर्व पद पर ही तैनात रहने का आदेश दिया गया है। कमिश्नर देवी पाटन मंडल प्रीति शुक्ला को सचिव पंचायती राज विभाग के पद पर भेजा गया है। इसी तरह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रयागराज जे रीभा को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मैनपुरी के पद पर तैनात किया गया है।

अविनाश चंद्र एडीजी बरेली जोन बने

आईपीएस अफसरों की तबादला सूची के मुताबिक, एडीजी कानपुर जोन के पद पर तैनात अविनाश चंद्र को एडीजी बरेली जोन बनाया गया है। एसपी अभिसूचना अयोध्या हरीश चंद्र को एसपी औरैया, एसपी आजमगढ़ बबलू कुमार को सेनानायक चतुर्थ वाहिनी पीएसी, प्रयागराज और एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना वाराणसी प्रमोद कुमार को एसपी देवरिया, जबकि, वहां तैनात एन कोलांची को एसएसपी बुलंदशहर बनाया गया है। सीतापुर में वकीलों से विवाद के बाद चर्चा में आए एसएसपी बुलंदशहर प्रभाकर चौधरी को एसपी रेलवे झांसी बनाया गया है। वहीं, एसपी बलरामपुर अमित कुमार को एसपी मीरजापुर, एसपी अमेठी अनुराग आर्य को एसपी बलरामपुर, एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना बरेली राजेश कुमार को एसपी अमेठी, एसपी मीरजापुर विपिन कुमार मिश्र को एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना वाराणसी, एसएसपी प्रयागराज नितिन तिवारी को एसएसपी मेरठ, डीआईजी/एसएसपी मेरठ अखिलेश कुमार को डीआईजी पीएसी मुख्यालय, लखनऊ और उप निदेशक यातायात, लखनऊ अतुल शर्मा को एसएसपी प्रयागराज के पद पर तैनात किया गया है।

जानें क्यों PPS अफसर नाराज, बदसलूकी करने वाले IPS के खिलाफ करेंगे आंदोलन

National News inextlive from India News Desk