-अरुण कुमार सिन्हा को बनाया गया प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ एवं परिवार कल्याण

-सहारनपुर के डीएम और नगर आयुक्त हटाये गये

-अमित किशोर रामपुर के नए डीएम, शफकत बने सहारनपुर के डीएम

LUCKNOW: संडे की शाम शासन ने चार प्रमुख सचिवों समेत 22 प्रशासनिक अफसरों के तबादले कर दिये। सहारनपुर के डीएम को हटा दिया गया है। वहीं रामपुर में भी नये डीएम की तैनाती की गयी है। डीएम रामपुर का पद काफी समय से खाली चल रहा था। जिन अधिकारियों के तबादले किये गये हैं उनमें अरुण कुमार सिन्हा को प्रमुख सचिव नियोजन एव कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग के पद से हटाते हुए प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ, परिवार कल्याण विभाग और एमडी यूपीडीपीएल का चार्ज दिया गया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद से हटने के बाद से वेटिंग में चल रहे अरुण सिंघल को प्रमुख सचिव कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग और महानिदेशक राज्य नियोजन संस्थान के पर तैनात किया गया है। मनोज सिंह के पास से समाज कल्याण वापस ले लिया गया है उनके पास प्रमुख सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा विकलांग कल्याण विभाग का चार्ज रहेगा। रेनुका कुमार को समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। वी हेकाली झिमोमी को सेक्रेटरी ग्राम्य विकास विभाग और परियोजना निदेशक के पद से हटाकर सचिव चिकित्सा स्वास्थ एवं परिवार कल्याण विभाग सौंपा गया है। वेटिंग में चल रहे अजीत कुमार को सचिव स्वास्थ एवं परिवार कल्याण बनाया गया है। रामपुर के सीडीओ अमित किशोर रामपुर में ही डीएम बनाये गये हैं। अमित घोष से यूपीएसआईडीसी कानपुर नगर का चार्ज वापस लेकर जयश्री भोज को दे दिया गया है। जय श्रीभोज इससे पहले कानपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी की वीसी रह चुकी हैं। सहारनपुर के डीएम पवन कुमार को हटाकर सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में विशेष सचिव बना दिया गया है। उनके स्थान पर मोहम्मद शफकत कमाल को भेजा गया है। शफकत कमाल अभी तक अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात थे।

11 पीसीएस अधिकारियों के भी हुए तबादले

आईएएस अधिकारियों के साथ 11 पीसीएस अधिकारियों का भी तबादला किया गया है। सहारनपुर में नगर आयुक्त नीरज शुक्ला को चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है। वेटिंग में चल रहे आशुतोष कुमार को कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है। लखनऊ में अपर नगर आयुक्त अवनीश सक्सेना का प्रमोशन करते हुए उन्हें मुख्यमंत्री का उप सचिव बना दिया गया है। जग बहादुर यादव को संयुक्त आवास आयुक्त बनाया गया है। कमलेश कुमार चौधरी को यूपीटीयू के कुल सचिव के पद से हटाकर कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव बनाया गया है। राज्य संपत्ति में संयुक्त निदेशक पवन कुमार कमलेश चौधरी का स्थान लेंगे। मैनपुरी में एडीएम एफआर राकेश कुमार मालपानी को वेटिंग में डाल दिया गया है। बदायूं में एडीएम प्रशासन अशोक कुमार सेकेंड को मैनपुरी में एडीएम एफआर बनाया गया है। राजेश कुमार यादव सेकेंड को एसडीएम लखीमपुर खीरी के पद से एसडीएम मैनपुरी, चंद्रभान सिंह को एसडीएम बलरामपुर से एसडीएम मैनपुरी बनाया गया है।