- रणबीर सिंह चौहान से आबकारी वापस, सुशील कुमार को जिम्मा

>DEHRADUN: शासन ने तीन आईएएस व तीन पीसीएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में तब्दीली की है। आईएएस सुशील कुमार को आबकारी आयुक्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके पास पहले से ही प्रभारी सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति, आयुक्त व राजस्व का जिम्मा है। जबकि अपर सचिव जनगणना, आईटी, हिंदी अकादमी चंद्रेश कुमार को अपर सचिव गन्ना, चीनी, भाषा व एमडी शुगर फेडरेशन और अपर सचिव परिवहन व एमडी परिवहन निगम को खाद्य नागरिक आपूर्ति की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है और उनसे आबकारी आयुक्त की जिम्मेदारी वापस ली गई है। पीसीएस अधिकारियों में अपर सचिव होम व अपर महानिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव से ये जिम्मेदारियां वापस लेते हुए दुग्ध विकास एवं महिला डेयरी की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी प्रकार से डा। मेहरबान सिंह से अपर सचिव उद्यान व दुग्ध विकास व महिला डेयरी वापस लेते अपर सचिव सूचना का प्रभार सौंपा गया है। जबकि अपर सचिव युवा कल्याण, सचिवालय प्रशासन से एमडी उत्तराखंड सुगर फेडरेशन का प्रभार वापस लिया गया है।

सचिवालय सेवा अधिकारियों को भी जिम्मेदारियां

सचिवालय सेवा के अधिकारियों में अपर सचिव सीएम, भाषा व डायरेक्टर जनजाति निदेशालय से भाषा वापस लिया गया है, उनके स्थान पर उनको समाज कल्याण विभाग दिया गया है। इसी प्रकार से अपर सचिव अतर सिंह को होम, गरिमा रौंकली को अपर सचिव मेडिकल एजुकेशन व राजेंद्र सिंह को कृषि व उद्यान की जिम्मेदारी दी गई है।