कुछ ऐसी है जानकारी

खबर है कि बैंक कर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी के लिए इंडियन बैंक्स एसोसिएशन व कर्मचारी संगठनों और अधिकारी संघों के बीच समझौते पर साइन कर दिए गए हैं. इस समझौते के बाद से सार्वजनिक क्षेत्र समेत 43 बैंकों के लगभग दस लाख कर्मचारियों के वेतनमानों में अंतर आएगा. इन कर्मियों के वेतन में अब लगभग 15 प्रतिशत बढ़ोतरी होगी. इसका लाभ सिर्फ सार्वजनिक पुराने निजी बैंकों व कुछ विदेशी बैंकों के कर्मचारियों को ही मिलेगा. इसके अलावा ये भी बताते चलें कि 15 प्रतिशत वेतन वृद्धि से बैंकों पर 4,725 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ भी शर्तिया पड़ेगा.

वेतन वृद्धि से बढ़ेगा बैंकों पर बोझ

इस बारे में जानकारी देते हुए आईबीए के चेयरमैन टी एम भसीन ने बताया की 15 प्रतिशत बढ़ोतरी से बैंकों पर वेतन वृद्धि व भत्तों के मद में एक साल में 4,725 करोड़ रुपये का बोझ अब और पड़ेगा. इसके अलावा अगर सेवानिवृत्ति को भी इसी में शामिल कर लिया जाए, तो इसका कुल बोझ और भी ज्यादा बढ़कर लगभग 8,370 करोड़ रुपये हो जाएगा.

सरकार को भेजी है गुजारिश

यहां खास बात ये है कि दूरगामी कदम के तहत बैंक बीते कुछ साल से वेतन बढ़ोतरी को लेकर प्रावधान भी करते आ रहे हैं. इसके अलावा इन बैंक कर्मियों के लिए दूसरी बड़ी खबर ये है कि इनको अब महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी अवकाश मिलेगा. इस क्रम में भसीन ने जानकारी दी कि रिजर्व बैंक ने इस नियम को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. इस बारे में सरकार को लिखा जा चुका है. उन्होंने उम्मींद जताई है कि उन्हें इस बारे में अनुमति जल्द से जल्द मिल जाएगी.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk