क्या है खासियत
इस स्मार्टफोन पर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 4 इंच HD (480x800 pixels) की स्क्रीन पर TFT डिस्प्ले दिया गया है. फोन 8.1 ओएस विंडोज पर रन करता है. वहीं फोन को पावर दे रहा है 1.2 GHz क्वाडकोर क्वालकम स्नैपड्रैगन 200. एक्सटर्नल मैमोरी की बात करें तो फोन पर आपको मिलेगी 512 एमबी की रैम, लेकिन कंपनी की साइट पर अभी फोन के इंटरनल स्टोरेज के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

फोन के कैमरे पर एक नजर
फोन पर कैमरे की बात करें तो इसपर आपको मिलेगा 5 मेगापिक्सल्स का ऑटोफोकस रियर कैमरा LED फ्लैश और BSI सेंसर के साथ. वहीं सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन पर आपको मिल रहा है 0.3 मेगापिक्सल्स का फ्रंट कैमरा. कनेक्टिविटी के नाम पर फोन में मिल रही है ब्लूटूथ, वाईफाई, 3G, जीपीएस, जीपीआरएस, जी-सेंसर, प्रोक्सीमिटी सेंसर, लाइट सेंसर और माइक्रो यूएसबी ऑप्शन की सुविधा.

कैसा है बैट्री बैकअप  
डुअल सिम (GSM+GSM) वाले इस स्मार्टफोन पर बैट्री बैकअप की बात करें तो फोन आपको दे रहा है 1500 mAh का बैट्री पावर. इसके साथ ही फोन आपको Xbox, Microsoft Office, One Drive और Bing Search जैसे apps के साथ पहले से ही लोडेड मिलेगा. फोन के फीचर्स को देखने के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ये फोन 8.1 विंडोज वाले अन्य फोन Lava Iris Win1 और Celkon Win 400 को कड़ी टक्कर देगा.

स्पेसिफिकेशन पर एक नजर

Model

iBall Andi 4L Pulse Smartphone

Sim

Dual-SIM (GSM+GSM)


Display

4 Inch WVGA IPS Touchscreen 480x800 pixels

Display

Memory

1GB RAM

Connectivity

WiFi, Bluetooth, GPS, USB

Camera

5.0 Megapixel 2592x1944 rear Camera with LED flash, 0.3 Megapixel front camera



OS

Windows 8.1

CPU

1.2 GHz Snapdragon 200 Quad Core Processor

GPU

-

Battery

1500 MAh Battery

Price

Rs. 4899/-





Hindi News from Technology News Desk

Business News inextlive from Business News Desk