5 इंच की है डिस्प्ले
आईबाल कंपनी ने अपने इस नये स्मार्टफोन Andi Avonte 5 में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड 4.4 किटकैट ओएस मिलेगा। वहीं इस हैंडसेट में आपको 5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 1.3GHz का क्वॉड-कोर प्रोसेसर मिलेगा। इसके साथ ही Andi Avonte 5 में आपको 1जीबी रैम मिलेगी। वहीं अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 8जीबी की इंटरनल मेमारी और 32जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा मिलेगी।

8 एमपी का रियर कैमरा

आईबाल कंपनी ने अपने इस नये हैंडसेट Andi Avonte 5 को काफी स्टाईलिश बनाया है। इसका बेहतरीन लुक यूजर्स को अट्रैक्ट कर सकता है। इसमें आपको 8 एमपी का रियर और फ्रंट कैमरा मिलेगा, जिसमें की एलईडी फ्लैश होगा। यह रोटेटिंग कैमरा है। अगर कनेक्टिविटी की बात की जाये तो Andi Avonte 5 में आपको 3जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस आदि की सुविधा मिलेगी। हालांकि बैटरी बैक-अप में यह काफी बेहतरीन है। इसमें आपको 2150mAH की बैटरी मिलेगी।

स्पेसिफिकेशन :-

Model

iBall Andi Avonte 5

Sim

Dual SIM

Display

5-inch (480 x 854 pixels) IPS display

Memory

RAM 1GB, ROM 8GB, External Card – 32GB

Connectivity

GPRS, EDGE,3G, Wifi, Bluetooth, USB

Camera

Front- 8, Rear – 8MP with Flash

OS

Android 4.4 (Kitkat)

CPU

1.3 GHz quad-core processor

GPU

Adreno 430

Battery

2150 mAh

Price

Rs. 5,999

Hindi News from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk