दुबई (पीटीआई)। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने साल 2019 के पुरस्कारों का एलान बुधवार को किया। अलग-अलग कैटेगरी में कई नामी खिलाड़ियों को अवार्ड के लिए चुना गया है। इसमें एक पुरस्कार 'स्पिरिट ऑफ क्रिकेट' का है जिसके लिए विराट कोहली को चुना गया है। यह अवार्ड हर साल उस खिलाड़ी को दिया जाता है जिसने मैच के दौरान बेहतर खेल भावना दिखाई हो। विराट को अक्सर उनके आक्रामक व्यवहार के चलते पहचाना जाता है मगर जब उन्हें खेल भावना का अवार्ड दिया गया तो उन्होंने भी हैरानी जताई।

आश्चर्य है कि मुझे यह पुरस्कार मिल गया

कोहली ने आईसीसी द्वारा जारी एक बयान में कहा, "मुझे आश्चर्य है कि मुझे यह पुरस्कार मिल गया है। पिछले कुछ सालों से मैं गलत कामों के लिए सवालों के घेरे में रहा हूं।" बता दें विराट को यह पुरस्कार इसलिए दिया गया क्योंकि पिछले साल इंग्लैंड में आयोजित एक वर्ल्डकप मैच के दौरान भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में जब भारतीय फैंस स्टीव स्मिथ की हूटिंग कर रहे थे तब विराट ने इशारों में दर्शकों से स्मिथ के लिए ताली बजाने के लिए कहा था। इस बारे में बात करते हुए कोहली ने कहा, 'वह ऐसा क्षण था जब आप किसी की स्थिति को अच्छे से समझ सकते थे। मुझे नहीं लगता कि स्मिथ जैसे खिलाड़ी को जो बाॅल टेंपरिंग में बैन झेलने के बाद वापसी कर रहा हो तो उसकी कमजोर स्थिति का फायदा उठाया जाना चाहिए।'

स्मिथ का किया था बचाव

मैच के दौरान दर्शकों को मिडिल फिंगर दिखाने के चलते 50 परसेंट मैच फीस का जुर्मान झेल चुके विराट कोहली हूटिंग के सख्त खिलाफ हैं। विराट ने आगे कहा, 'यह हमारे प्रशंसकों का प्रतिनिधित्व नहीं होना चाहिए और हम एक क्रिकेट राष्ट्र, एक खेल राष्ट्र के रूप में खड़े होते हैं। हम सभी को इसकी जिम्मेदारी लेने की जरूरत है। खेल के दौरान विपक्षी टीम से नोंक-झोंक चलती रहती है यह खेल का हिस्सा है। मगर किसी को इमोशनली टारगेट नहीं कर सकते।'

आईसीसी अवार्ड की पूरी लिस्ट यहां देखें -

क्रिकेटर ऑफ द ईयर - बेन स्टोक्स

टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर - पैट कमिंस

वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर - रोहित शर्मा

इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर - मार्नस लाबुछाने

एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर - काइल कोत्जर

टी-20 परफाॅर्मेंस ऑफ द ईयर - दीपक चाहर

अंपायर ऑफ द ईयर - रिचर्ड इलिंगवर्थ

स्पिरिट ऑफ क्रिकेट - विराट कोहली

Cricket News inextlive from Cricket News Desk