नई दिल्ली (पीटीआई)। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सदस्य देश शुक्रवार को एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे, जिसमें कोविड-19 महामारी के कारण क्रिकेट पर लगी पाबंदी के मद्देनजर आकस्मिक योजनाओं के बारे में चर्चा की जाएगी। बता दें इस साल आईसीसी के बड़े इवेंट होने है। इसमें अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 वर्ल्डकप शामिल है वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत कुछ देशों के बीच टेस्ट सीरीज भी शेड्यूल है। ऐसे में आईसीसी की सदस्य देशों के साथ यह मीटिंग काफी महत्वपूर्ण है।

प्लॉन बी पर होगी चर्चा

मीटिंग को लेकर आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने स्पष्ट किया कि शुक्रवार के वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा। अभी सिर्फ हम लोग मौजूदा स्थिति को लेकर चर्चा करेंगे। अगर आगे चलकर स्थिति और बिगड़ती है तो हमारे पास प्लॉन बी और सी होना चाहिए। इसलिए बोर्ड मेंबर्स आपस में बात करके भविष्य की योजनाओं पर गहन से बात करेंगे।' यही नहीं मेंबर्स ने आगे यह भी बताया, 'जाहिर है, वर्तमान में स्थिति बहुत गंभीर है और कोविड-19 और इसके निहितार्थ एजेंडे पर हैं। लेकिन अगर आप तार्किक रूप से सोचते हैं, तो वर्ल्ड टी 20 अक्टूबर में है और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल जून, 2021 में है। इसलिए हमारे पास काफी वक्त और इसको लेकर चर्चा का कोई मतलब नहीं।' उन्होंने कहा कि जल्दबाजी में कोई भी निर्णय नहीं लिया जाएगा। हालांकि, अगर लॉकडाउन जून से आगे भी जारी रहता है, तो सदस्य देशों को द्विपक्षीय श्रृंखला के बारे में विकल्पों पर विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk