नई दिल्ली (पीटीआई)। आईसीसी की मुख्य कार्यकारी समिति (सीईसी) गुरुवार को एक कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिए कोरोना महामारी से विश्व क्रिकेट पर आए संकट को लेकर चर्चा करेगी। साथ ही विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप और एकदिवसीय लीग का शेड्यूल जो कोरोना के चलते प्रभावित हुआ है उस पर भी विचार-विमर्श होना है। बता दें एकदिवसीय लीग जून में शुरू होनी थी, लेकिन इसके तहत पहली श्रृंखला - जून के पहले सप्ताह में श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच होनी थी जिसे सोमवार को रद कर दिया गया।

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप पर लेना होगा फैसला

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी ने कहा, "यह बैठक एक सामूहिक प्रक्रिया का पहला चरण है क्योंकि हम वैश्विक महामारी के प्रभाव का आकलन करेंगे और एक साथ काम करेंगे ताकि खेल को फिर से उभारा जा सके। हमें आपस में एक-दूसरे से बात करनी होगी और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को फिर से शुरू करने के लिए क्या सही होगी यह समझने की आवश्यकता है।" फिलहाल आईसीसी के पास इस महामारी के चलते क्रिेकट में आए ठहराव को कैसे जिंदा करना है, इसका कोई प्लॉन नहीं है। एक वरिष्ठ आईसीसी अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया, "हम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लगभग आधे स्थान पर हैं, और सुपर लीग शुरू होना बाकी है। हम अपने सदस्यों के साथ प्रत्येक के लिए कई विकल्पों पर विचार करेंगे। लेकिन अभी भी कुछ रास्ता तय करना है।"

टी-20 वर्ल्डकप को भी करना होगा सुनिश्चित

आईसीसी प्रमुख की मानें तो हर देश इस संकट से जूझ रहा है। ऐसे में सभी को मिलकर इसका हल निकालना होगा। साहनी ने कहा कि आईसीसी अक्टूबर में विश्व टी 20 की मेजबानी के संबंध में ऑस्ट्रेलियाई सरकार से सलाह ले रही है। वह कहते हैं, 'हम ऑस्ट्रेलियाई सरकार सहित विशेषज्ञों और अधिकारियों से सलाह लेना जारी रखेंगे। हम सभी उपलब्ध आंकड़ों और सूचनाओं का उपयोग यह सुनिश्चित करने के लिए करेंगे कि हम एक उचित समय पर सभी प्रतियोगिताओं के लिए जिम्मेदार निर्णय ले सकें, जो हमारे खेल के लिए हित में हो।'

कोरोना का क्रिकेट पर असर

एक वरिष्ठ अधिकारी, जिन्होंने कई आईसीसी बोर्ड बैठकों में भाग लिया है, ने स्पष्ट किया कि एक और टेस्ट सीरीज को रद करना वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को भारी पड़ सकता है। अधिकारी कहते हैं, 'देखो, हमें मार्च 2021 तक इसे अंतिम रूप देना था। भारत अधिक सुरक्षित है क्योंकि उसकी अब तक कोई सीरीज रद नहीं हुई है और ऑस्ट्रेलिया में उनकी अगली टेस्ट श्रृंखला नवंबर के अंत में शुरू होगी। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड पहले ही हार चुका है। आपको यह भी नहीं पता कि वेस्टइंडीज और पाकिस्तान इस गर्मी में इंग्लैंड का दौरा कर सकते हैं या नहीं।" ऐसे में डब्ल्यूटीसी के लिए कैलेंडर का विस्तार करने का एक विकल्प खोजा जा सकता है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk