कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। ICC Champions Trophy : क्रिकेट की हिस्ट्री में आज का दिन यानी 23 जून टीम इंडिया के लिए बेहद स्पेशल है। दरअसल कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी की कैप्टेंसी में टीम इंडिया ने फाइनल में 23 जून 2013 को इंग्लैंड को हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी। इसके अलावा कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी ने भी एक रिकॉर्ड बनाया था जिसे आज तक अभी कोई भी नहीं तोड़ पाया है। 23 जून 2013 को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी 3 अलग-अलग आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले दुनिया के पहले कैप्टन बन चुके हैं। 2013 से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने 2011 वर्ल्ड कप और 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीता था।

इस तरह टीम इंडिया जीत गयी

बता दें कि 2013 में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में बारिश की वजह से मैच 20-20 ओवर का कर दिया गया था। इस दाैरान टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 129 रन बनाए थे। इसके बाद बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 124 रन ही बना कर ही सिमट गयी। इस तरह टीम इंडिया जीत गयी थी।

9 आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा लिया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीसी चौंपियंस ट्रॉफी 2013 के बाद से टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा के नेतृत्व में कुल में 9 आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है। इसमें से 8 बार टीम सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही। हालांकि खिताब फिर भी नहीं जीत पाई। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में एकमात्र बार भारत ग्रुप स्टेज से बाहर हुआ था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk