कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, 2017 में जहां ग्रुप-ए से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमें तय हो गई हैं। वहीं अभी ग्रुप-बी में स्थितियां साफ नहीं हो पाई हैं। ऐसे में आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला हो रहा है। हालांकि दोनों टीमों को अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन आज के मैच से दोनों देशों की टीमों को एक बड़ी उम्मीद है। सबसे खास बात तो यह है कि इसके लिए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने खास तैयारी की है। श्रीलंका के हाथो मिली हार के बाद कोहली आज कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली को आफ स्टंप से बाहर जा रही गेंदों पर कुछ परेशानी हो रही थी।


लाल ड्यूक गेंद से अभ्यास

ऐसे में इन्होंने आज मैदान पर उतरने से पहले लाल ड्यूक गेंद से अभ्यास किया। विराट कोहली बीच वाली नेट पर पहुंचे। यहां पर पर क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर, थ्रोडाउन विशेषज्ञ राघवेंद्र और बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने उन्हें थ्रोडाउन पर काफी अच्छे से प्रैक्टिस कराया है। यह गेंद हवा में अधिक स्विंग होती है और इसलिए विराट कोहली ने उस पर अभ्यास किया। जबकि सफेद गेंद ज्यादा स्विंग नहीं होती है। बतादें कि वनडे से पहले बल्लेबाज लाल गेंद से अभ्यास नहीं करते हैं। वे बहुत ही खास मौकों पर वनडे से इतर इसकी प्रैक्टिस करते हैं।

विराट कोहली को अब देना होगा एसिड टेस्ट!

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk