कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। टी 20 क्रिकेट को दुनियाभर में पाॅपुलर बनाने के लिए आईसीसी क्रिकेट के सबसे छोटे फाॅर्मेट के वर्ल्डकप में 20 टीमों को शामिल करने पर विचार कर रहा है। 2021 टूर्नामेंट, जो वर्तमान में भारत में खेला जाने वाला है, उसमें अभी भी 16 टीमें होंगी। मगर ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 सीजन में टीमों की संख्या 16 से बढ़ाकर 20 कर दी जाएंगी। इसके शुरुआती चरण में पांच टीमों के चार समूह होंगे।

वर्ल्डकप में शामिल होंगी नई टीमें
ICC ने लंबे समय तक T20 को बनाए रखने के लिए इसके विस्तार की पहले भी चर्चा की है। ICC ने पहले ही अपनी महिला प्रतियोगिताओं में टीमों की संख्या बढ़ाने की अपनी योजना की पुष्टि कर दी है। लेकिन अब पुरुष क्रिकेट में इसे लागू किया जाना है। सिर्फ टी-20 ही नहीं इसमें 50 ओवर का विश्व कप भी शामिल है जिसमें टीमों की संख्या में वृद्धि (10 से 14 तक) शामिल होने की संभावना है। इसके अलावा ओलंपिक में भाग लेने को लेकर आईसीसी पहले ही प्रयास कर रहा है। वहीं इंटरकांटिनेंटल कप की वापसी की भी बात हो रही है।

ओलंपिक में खेलने पर चर्चा
इन सभी विषयों पर हाल ही में मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की समिति (सीईसी) की बैठकों में चर्चा की गई है, हालांकि कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन अधिक शक्तिशाली पूर्ण सदस्य देशों से इस विस्तार के लाभों की विशेष रूप से अधिक सकारात्मक सराहना हुई है। दरअसल, यह समझा जाता है कि ईसीबी के टॉम हैरिसन द्वारा हाल ही में सीईसी की बैठक में ओलंपिक का विषय उठाया गया था। बीसीसीआई ने भी हाल ही में शामिल होने की अपनी इच्छा का संकेत दिया है, हालांकि इस चेतावनी के साथ कि वे भारतीय ओलंपिक संघ के हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

इंटरकांटिनेंटल कप की भी हो सकती है वापसी
इंटरकांटिनेंटल कप ने अतीत में, एसोसिएट आईसीसी देशों को फर्स्ट क्लाॅस क्रिकेट का एक अच्छा मानक खेलने का अवसर प्रदान किया है। हालांकि, यह संभावना है कि संशोधित टूर्नामेंट, जो लगभग निश्चित रूप से एक अलग नाम होगा, उनमें से कम से कम कुछ देशों को अधिक टेस्ट क्रिकेट खेलने के अवसर प्रदान कर सकता है। इसका मतलब यह हो सकता है कि अधिक देशों को क्रिकेट का लंबा फाॅर्मेट खेलने की अनुमति दी जा सकती है। इससे टेस्ट क्रिकेट और रोचक बन सकता है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk