आईसीसी ने ट्वीट कर बताया
कानपुर। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने मंगलवार को टेस्ट में टाॅस को बनाए रखने पर मुहर लगा दी। अनिल कुंबले की अध्यक्षता में मुंबई में हुई इस मीटिंग में अंतिम फैसला सुनाया गया। क्रिकेट कमेटी ने माना कि टाॅस अभी भी बाॅस रहेगा, इसे खत्म नहीं किया जा सकता। इस फैसले को लेकर आईसीसी ने ट्वीट भी किया।

टेस्ट चैंपियनशिप में अब होगा टाॅस

क्रिकेट इतिहास में पहला टेस्ट मैच जब ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मार्च 1877 में खेला गया, तो कौन सी टीम पहले खेलेगी इसका निर्णय टॉस उछालकर किया गया। इस बात को 141 साल हो गए, मगर क्रिकेट मैच शुरु होने से पहले टॉस उछालने की परंपरा आज भी जारी है। मगर ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट की मानें तो, आईसीसी अगले साल से शुरु होने वाली टेस्ट चैंपियनशिप में टॉस उछालने की प्रक्रिया को पूरी तरह से खत्म करना चाहती थी। हालांकि यह सिर्फ एक प्रस्ताव था, जिसे आईसीसी क्रिकेट कमेटी ने खारिज कर दिया। यानी कि कौन सी टीम पहले खेलेगी इसका फैसला टाॅस से ही होगा।

क्यों खत्म किया जा रहा था टॉस
आईसीसी के कुछ सदस्यों का कहना है कि, टेस्ट मैचों में टॉस की अहमियत काफी ज्यादा होती है। मेजबान टीम अपने हिसाब से पिच बनवाती है और अगर वह टॉस जीत जाते हैं तो अपने प्लॉन के मुताबिक पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी चुनते हैं। मगर अब जब टॉस को खत्म कर दिया जाएगा, तो मेहमान टीम का खुद ब खुद पहले गेंदबाजी या बल्लेबाजी करने की छूट होगी। उदाहरण के लिए, अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाती है तो भारत के कप्तान विराट कोहली को पूरी छूट होगी कि वह पहले बल्लेबाजी करेंगे या गेंदबाजी।

2 साल तक चलेगी ये टेस्ट चैंपियनशिप

आईसीसी ने टाॅस के साथ ही 2019 से शुरु होने वाली टेस्ट चैंपियनशिप से जुड़े नए नियम बताए हैं। कमेटी ने मंगलवार को बताया कि, इस टूर्नामेंट में प्रत्येक टीम को मैच जीतने पर प्वाॅइंट मिलेंगी न कि सीरीज जीत पर। बताते चलें कि यह टेस्ट चैंपियनशिप वर्ल्डकप की तरह है। वैसे तो वर्ल्डकप लिमिटेड ओवर्स का खेला जाता है जिसमें कई देशों की टीमें हिस्सा लेती हैं। ठीक उसी तरह टेस्ट चैंपियनशिप में भी 9 टीमें भाग लेंगी, मगर यह टेस्ट फॉर्मेट में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट 2019 में शुरु होगा जोकि 2 साल तक चलेगा, जिसमें 27 द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेली जाएंगी और फाइनल मैच 10-14 जून 2021 को इंग्लैंड में होगा। इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमें हिस्सा लेंगी। हालांकि ये मैच किन-किन देशों में खेले जाएंगे, यह अभी फाइनल होना बाकी है।

2019 में शुरु होकर 2 साल चलेगा 'टेस्ट वर्ल्ड कप', बिना टॉस उछाले खेला जाएगा मैच!

दर्शकों को फिर से लगातार 2 साल देखने को मिलेगा वर्ल्डकप, क्रिकेट इतिहास में ऐसा दूसरी बार होगा

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk