न्यूजीलैंड जीत सकता है वर्ल्डकप

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी राहुल द्रविड़ में न्यूजीलैंड को खिताब से सबसे मजबूत दावेदार माना है. द्रविड़ के अनुसार न्यूजीलैंड के पास पेस बॉलर्स होने की वजह से यह टीम खिताब जीत सकती है. द्रविड़ ने कहा, 'मेरा मानना है कि न्यूजीलैंड बहुत छोटा देश है और क्रिकेट प्रेमियों को अच्छे प्रदर्शन की अपेक्षा होगी लेकिन वे सीधे खिताब जीतने की बात नहीं करेंगे. न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों पर उतना दबाव नहीं होगा.'

ब्रेंडन मैकुलम हैं एक अच्छे कप्तान

द्रविड़ ने न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम की तारीफ करते हुए कहा, 'दबाव में आपको कुशल रणनीतिकार की जरूरत होती है और ब्रेंडन इसमें माहिर हैं. उन्हें इसका अनुभव है.' इसके साथ ही द्रविड़ ने न्यूजीलैंड के तीसरे नंबर के बैट्समैन केन विलियमसन के बारे में कहा,'वह काफी अच्छे शॉट्स खेलता है. इसके साथ ही वह जोखिम लिए बिना तेजी से रन बना सकता है. वह लगातार अच्छा प्रदर्शन भी कर रहा है.'

यॉर्कर एक्शन है लाजवाब

इसके साथ ही द्रविड़ ने कहा, 'दबाव में साउदी अच्छे यॉर्कर डाल लेते हैं जो उनकी सबसे बड़ी खूबी है. दबाव में यह बॉल डालना आसान नहीं होता.' इसके साथ ही द्रविड़ ने डेनियल विटोरी के बारे में बोलते हुए कहा, 'अनुभव का कोई विकल्प नहीं है. हालांकि यह देखना होगा कि वह पूरे टूर्नामेंट में फिट रहते हैं या नहीं और टीम उनका कैसे इस्तेमाल करती है, लेकिन उनकी मौजूदगी से टीम के पास अनुभव होगा जो कहीं खरीदा नहीं जा सकता.'

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk