बिगड़ती गयी पाक टीम की हालत
आज पाक टीम वेस्टंडीज के 311 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआती दौर मे ही बिगड़ गयी थी. जिसमें युनिस खान नासिर जमशेद और सोहेल को अपना शिकार बनाया वहीं अहमद को होल्डर ने पवेलियन रवाना कर दिया. इनके बाद मैदान पर पारी संभालने मिसहाब और मकसूद उतरे. जिसके बाद यह जोड़ी भी ज्यादा देर तक नहीं जमीं और मिसहाब भी 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हालांकि फिर मैदान पर थोड़ी देर मकसूद और अकमल टिके. मकसूद ने 50 और अकमल 59 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद तो पाक टीम की हालत और बिगड़ गयी. आफरीदी 28 रन और रियाज भी महज 3 रन पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद पारी संभालने आए एस खान और नाबाद इरफान का बल्ला भी कुद खास कमाल नहीं दिखा सका. जिससे यह साफ है कि आज एक रन पर चार विकेट गवांने में पाक ने रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले यह रेकॉर्ड कनाडा के नाम था जिसने 2006 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 4 रन के स्कोर पर 4 विकेट खोए थे. इसका श्रेय वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाज जेरोम टेलर को जाता है जिन्होंने अपने पहले 2 ओवरों में 1 मेडन रखते हुए 1 रन देकर 3 विकेट झटक लिए. ओवरों में पाकिस्तानी बैटिंग के टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ते हुए पहले ही ओवर में दो विकेट और फिर तीसरे ओवर में एक विकेट लिया.

वेस्टइंडीज शुरू में थोड़ा लड़खड़ायी
उल्लेखनीय है कि आज पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. हालांकि वेस्टइंडीज टीम का बैटिंग क्रम शुरू में थोड़ा लड़खड़ा गया.  जिस समय उनका सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल मात्र 4 रन के स्कोर पर मोहम्मद इरफान की खतरनाक गेंद का शिकार हो गए. उसके तुरंत बाद ही टीम के दूसरे ओपनर ड्वेन स्मिथ सोहेल खान का शिकार बन गए. वह 23 रन बनाकर चलते बने. हालांकि दो विकेट गिर जाने के बाद वेस्टइंडीज ने पारी को संभाला. डैरेन ब्रावो (49) और मारलोन सैमुल्स (38) ने तीसरे विकेट के लिए 75 रन जोड़े, लेकिन फिर एक जबरदस्त झटका लगा और दोनों ज्यादा देर ‌क्रीज पर नहीं टिक पाए. सैमुल्स को तेज गेंदबाज हरीश सोहेल ने चलता किया फिर ब्रावो रिटायर हर्ट हो गए. हालांकि रिटायर हर्ट होने से पहले ब्रावो ने दिनेश रामदीन के साथ 49 रनों की साझेदारी की. रामदीन ने तेज गति से खेलते हुए 7 चौकों की मदद से शानदार अर्धशतक जमाया, लेकिन फिफ्टी लगाने के तुंरत बाद 51 के स्कोर पर वह भी पवेलियन लौट. इसके बाद 28 रन के स्कोर पर डैरेन सैमी वाहेब रियाज की गेंद पर आउट हुए. सैमी के बाद क्रीज पर खेलने पहुंचे आंद्र रसेल ने थोड़ी ठीक पारी खेलते हुए 4 छक्कों और 3 चौकों की मदद से मात्र 13 गेंदों में 42 रन कूट डाले. इसके बाद मैच की आखिरी गेंद पर लेंडिल सिमंस रन आउट हो गए.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk