शुरुआती दौर में तो यूएई कुछ ढ़ीली दिखी
आज वर्ल्ड कप में गुरुवार का दिन दो ऐसी टीमों के बीच मुकाबला हुआ, जो इस मैच से पहले कभी भी किसी इंटरनेशनल मैच में एक दूसरे से नहीं टकराई थी. यूएई और जिंबाब्वे आज पहली बार वर्ल्ड कप 2015 में एक दूसरे के आमने सामने रहीं. ऐसे में दोनों ही टीमें अपने बेहतर प्रदर्शन के लिए बेहतर तैयारी के साथ उतरी थी. हालांकि इस दौरान आज मैच की शुरूआत में जिंबाब्वे ने टॉस जीत और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिससे पहले बल्लेबाजी की कमान संभाली यूएई ने. इस दौरान शुरुआती दौर में तो यूएई कुछ ढ़ीली दिखी. यूएई के दोनों ही ओपनर 15 ओवरों में महज 72 रन पर पवेलियन लौट गए थे. इनके बाद बल्लेबाजी करने उतरे कृष्णा चंद्रन और खुर्रम खान. इस दौरान कृष्णा चंद्रन ने खुर्रम खान के साथ पारी को 126 तक पहुंचाया, लेकिन फिर एक जोरदार झटका लगा और कृष्णा चंद्रन पवेलियन लौट गए. चिंगबुरा की गेंद पर कृष्णा 63 बॉल में 34 रन बनाकर आउट हो गए.

 

अनवर ने यूएई की पारी को मजबूत किया
इस दौरान कृष्णा के जाने के थोड़ी देर बाद ही 45 रन बनाने के बाद चतारा की गेंद पर खुर्रम भी लौट गए. हालांकि इसके बाद अनवर ने पारी संभाली. 134/4 की स्थिति के बाद अनवर ने मात्र 37 गेंदों में अर्द्धशतक पूरा किया. इस दौरान अनवर ने स्वप्निल पाटिल (32) के साथ पांचवें विकेट के लिए तेजी से 82 रन बनाए. पाटिल 32 रन बनाने के बाद विलियम्स के हाथों आउट हो गए. रोहन मुस्तफा 4 रन बनाने के बाद चतारा के तीसरे शिकार बने. हालांकि इस तरह अनवर ने यूएई की पारी को मजबूती प्रदान की, लेकिन वे विलियम्स की गेंद वह भी अपना कैच थमा बैठे. कुल मिलाकर अनवर ने 50 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्का लगाया. इसके बाद अमजद जावेद (25*) और मोहम्मद नाविद (23*) ने तेजी से 53 रनों की भागीदारी करते हुए स्कोर को सशक्त बनाया. ऐसे में यूएई ने जिंबाब्वे के सामने कुल 286 रनों का स्कोर खड़ा किया था.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk