कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का पहला मैच गुरुवार को लंदन के द ओवल मैदान पर खेला गया। इस मैच में अफ्रीका ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। अफ्रीकी कप्तान फाॅफ डु प्लेसिस ने पहला ओवर फेंकने के लिए इमरान ताहिर को गेंद थमाई। इसी के साथ ताहिर वर्ल्ड कप इतिहास में पहला ओवर फेंकने वाले पहले स्पिन गेंदबाज बन गए। इससे पहले 11 विश्व कप में तेज गेंदबाजों ने ही फर्स्ट ओवर फेंका था।

ये हैं वर्ल्ड कप में पहला ओवर फेंकने वाले 12 गेंदबाज -

वर्ल्ड कपगेंदबाजटीम
2019इमरान ताहिरसाउथ अफ्रीका स्पिनर
2015नुआन कुलासेकराश्रीलंका पेसर
2011शफीकुल इस्लामबांग्लादेश पेसर
2007उमर गुलपाकिस्तान पेसर
2003शाॅन पोलाॅकसाउथ अफ्रीका पेसर
1999डेरेन गाॅफइंग्लैंड पेसर
1996डाॅमिनिक क्राॅकइंग्लैंड पेसर
1992क्रेग मैकडरमटऑस्ट्रेलिया पेसर
1987विनाॅथन जाॅनश्रीलंका पेसर
1983रिचर्ड हैडलीन्यूजीलैंड पेसर
1979एंडी राॅबर्ट्सवेस्टइंडीज पेसर
1975मदन लालभारत पेसर

ICC World Cup 2019 : कहानी 2015 वर्ल्ड कप की, वो इकलौती टीम जिसने हराया था भारत को

ICC World Cup 2019 : 2011 वर्ल्ड कप के दौरान इस भारतीय खिलाड़ी की मैदान में जा सकती थी जान

इंग्लैंड ने किया जीत के साथ आगाज

World Cup 2019 Eng vs SA Live Score 12वें वनडे विश्व कप का पहला मुकाबला मेजबान इंग्लैंड (England) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच लंदन के द ओवल (Oval) मैदान पर खेला गया। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने दक्षिण अफ्रीका पर 104 रन से बड़ी जीत दर्ज की और इस विश्व कप में बेहतरीन शुरुआत की। इस जीत के साथ इंग्लैंड के खाते में दो अंक आ गए।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk