कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का तीसरा मैच शनिवार को कार्डिफ वेल्स स्टेडियम में न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। वनडे क्रिकेट की बात करें तो मौजूदा वक्त में कीवी टीम श्रीलंकाई टीम से ज्यादा मजबूत दिखती है।

वर्ल्ड रैंकिंग में कौन-कितने नंबर पर

आईसीसी वनडे रैंकिंग में न्यूजीलैंड की टीम चौथे नंबर पर है। वहीं श्रीलंका नौंवे स्थान पर है। इस हिसाब से देखें तो कीवी टीम का पलड़ा भारी दिखता है।

icc world cup 2019 : nz vs sl match preview,आंकड़ों से जानिए कौन किस पर पड़ेगा भारी

वर्ल्ड कप में किसका प्रदर्शन अच्छा

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम हमेशा वर्ल्ड कप फेवरेट मानी जाती है। कीवियों ने अब तक कुल 79 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं जिसमें 48 में उन्हें जीत मिली, तो 30 में हार। वहीं 1 मैच बेनतीजा रहा। वहीं श्रीलंका की बात करें तो इस टीम ने कुल 73 वर्ल्ड कप मैच खेल लिए। जिसमें 35 में जीत मिली तो 35 मैच हार गए। इसमें 1 मैच टाई और दो बेनतीजा रहे।

क्या रहे हैं विश्व चैंपियन

1975 से वर्ल्ड कप खेल रही न्यूजीलैंड ने आज तक एक भी टाइटल नहीं जीता है। सेमीफाइनल तक पहुंचकर टूर्नामेंट से बाहर होने वाले कीवियों ने पिछले विश्व कप में पहली बार फाइनल में जगह बनाई थी। मगर कंगारुओं के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। वहीं श्रीलंका की बात करें तो 1996 वर्ल्ड कप विजेता श्रीलंकन टीम थी।

2015 वर्ल्ड कप के बाद किसने जीते ज्यादा मैच

2015 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का प्रदर्शन साल दर साल बेहतर होता गया है। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, न्यूजीलैंड ने पिछले वर्ल्ड कप के बाद से कुल 77 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 43 में जीत आई वहीं 31 मैचों में उन्हें हार मिली। इसमें तीन बेनतीजा रहे। वहीं श्रीलंका की बात करें तो इन्होंने पिछले चार सालों में 85 वनडे खेले जिसमें सिर्फ 24 में जीत मिली वहीं 55 में हार झेली। इसमें एक मैच टाई रहा तो पांच बेनतीजा रहे।

icc world cup 2019 : nz vs sl match preview,आंकड़ों से जानिए कौन किस पर पड़ेगा भारी

इस समय कौन टीम है फाॅर्म में

न्यूजीलैंड के पिछले पांच मैचों पर नजर डालें तो कीवियों को 4 में जीत मिली तो एक में हार। वहीं श्रीलंका ने अपने पिछले पांच मुकाबलों में सिर्फ एक जीत दर्ज की है।

ये हैं दोनों टीमों के बड़े प्लेयर

प्लेयर रोलन्यूजीलैंडश्रीलंका
बल्लेबाजमार्टिन गप्टिलदिमुथ करुनारत्ने

काॅलिन मनरोधनंजय डी सिल्वा

राॅस टेलरएंजेलो मैथ्यूज
गेंदबाजट्रेंट बोल्टलसिथ मलिंगा

टिम साउदीनुवान प्रदीप

ICC Cricket World Cup 2019 : टूर्नामेंट के पहले मैच में 9 बार मेजबान को मिली जीत

ICC Cricket World Cup 2019: ये है वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल, जानिए किसका होगा किससे मुकाबला

न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप स्काॅड -

2019 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में केन विलियमसन को कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा स्काॅड में टाॅम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, लाॅकी फर्ग्युसन, काॅलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टाॅम लेथम, काॅलिन मनरो, जिम्मी नीशम, हेनरी निकोलस, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी और राॅस टेलर को शामिल किया गया है।

श्रीलंका वर्ल्ड कप स्काॅड -

श्रीलंका क्रिकेट टीम में दिमुथ करुणारत्ने को कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा स्काॅड में अविष्का फर्नान्डो, लाहिरु थिरुमाने, कुशल मेंडिस, कुशल परेरा, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, थिसारा परेरा, इशरु उदाना, जेफ्री वंदेरसय, जीवन मेंडिस, मिलिंदा श्रीवर्द्घना, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल और नुवान प्रदीप को शामिल किया गया है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk