कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का दूसरा मैच शुक्रवार को वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान के बीच खेला गया। कैरेबियाई टीम ने ये मुकाबला एकतरफा जीता। पाक टीम पहले बैटिंग करते हुए 105 रन ही बना पाई। वर्ल्ड कप इतिहास में पाकिस्तान का यह दूसरा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले 1992 विश्व कप में इंग्लैंड के सामने पूरी पाक टीम 74 रन पर ढेर हो गई थी। आइए जानें वर्ल्ड कप इतिहास के टाॅप 5 लो स्कोर कौन से हैं..

कनाडा - 36 रन

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे कम स्कोर बनाने का रिकाॅर्ड कनाडा टीम के नाम है। 2003 विश्व कप में श्रीलंका बनाम कनाडा मैच में परी केनेडियन टीम 36 रन पर सिमट गई थी। टीम के छह बल्लेबाज तो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे। बाकी बल्लेबाजों में कोई भी दहाई के अंक तक नहीं पहुंच पाया। जवाब में श्रीलंकन टीम ने एक विकेट खोकर चार ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। ये मैच साउथ अफ्रीका के पर्ल मैदान में खेला गया था।

कनाडा - 45 रन

कनाडा के नाम विश्व कप में दूसरा सबसे कम स्कोर का रिकाॅर्ड भी है। ये मैच 1979 में मैनचेस्टर में खेला गया था। इस विश्व कप की मेजबानी इंग्लैंड के हाथों में थी और इंग्लिश टीम ने ही कनाडा को 45 रन पर ढेर कर दिया। जवाब में इंग्लैंड ने 13.5 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया और आठ विकेट से मैच जीता।

icc world cup 2019 : 105 रन पर सिमटी पाक टीम,ये हैं वर्ल्ड कप के 5 सबसे कम स्कोर

नामीबिया - 45 रन

विश्व कप का तीसरा सबसे कम स्कोर नामीबिया के नाम है। 2003 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए नामीबिया की टीम 45 रन पर सिमट गई थी। इस मैच में कंगारुओं ने पहले खेलते हुए 301 रन बनाए थे। जवाब में नामीबिया 14 ओवर में ही ढेर हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने ये मुकाबला 256 रन से जीत लिया।

बांग्लादेश - 58 रन

2011 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ बांग्लदेश 58 रन पर ढेर हो गई थी। ये विश्व कप का चौथा लो स्को है। ढाका में खेले गए इस मुकाबले में दो बल्लेबाजों को छोड़ कोई भी बांग्लादेशी दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सका और पूरी टीम 18.5 ओवर में सिमट गई। जवाब में वेस्टइंडीज ने एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

ICC World Cup 2019 : 3 घंटे में खत्म हुआ मैच, WI ने PAK को सात विकेट से दी करारी शिकस्त

ICC Cricket World Cup 2019: पहली बार स्पिनर ने फेंका पहला ओवर, ये हैं पिछले WC में पहला ओवर फेंकने वाले गेंदबाज

स्काॅटलैंड - 68 रन

विश्व कप में पांचवां सबसे कम स्कोर स्काॅटलैंड का है। 1999 वर्ल्ड कप में खेले गए एक मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ पूरी स्काॅटलैंड टीम 68 रन पर सिमट गई थी। जवाब में कैरेबियाई टीम ने 10 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसी के साथ वेस्टइंडीज के नाम आठ विकेट से जीत दर्ज हो गई।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk