रोहित शर्मा जमे क्रीज पर 
इंडियन बैट्समैन ने पहले बैटिंग करने का फायदा उठाते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बैटिंग कंडीशन का भरपूर लाभ उठाया. टूर्नामेंट में अभी तक फ्लॉप रहे रोहित क्रीज पर जिम्मेदारी भरी पारी खेल रहे हैं. वहीं शिखर धवन ने शुरुआत में अच्छे शॉट लगाए लेकिन 30 रन के स्कोर पर शाकिब अल हसन ने उन्हें पवेलियन लौटा दिया. इसके बाद क्रीज पर आए विराट कोहली से टीम को बहुत उम्मीदें थीं लेकिन उन्हें भी 3 रन के निजी स्कोर पर रुबेल हसन ने चलता किया. फिलहाल क्रीज पर अजिंक्य रहाणे (11) और रोहित शर्मा (48) मौजूद हैं . इस मैच के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

कैसी है बांग्लादेश की रणनीति
बांग्लादेश रैंकिंग में क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली अन्य टीमों से नीचे है. टीम के पास ऐसे तेज गेंदबाज और स्पिनर्स है, जिससे भारतीय बल्लेबाज आसानी से पार पा सकते हैं. बांग्लादेश के पास बड़े मैच का ज्यादा अनुभव नहीं है और उपमहाद्वीप के बाहर उनका प्रदर्शन फीका रहा है. 

भारत - शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव. 

बांग्लादेश - तमिम इकबाल, इमरूल काएस, सौम्य सरकार, महमदुल्लाह, शकीब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, शब्बीर रहमान, अराफात सनी/नासिर हौसेन, मशरफे मुर्तजा, रूबेल हौसेन और तास्कीन अहमद.

और डूब गई बांग्लादेश की टीम
इंडिया द्वारा मिले 303 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की हालत शुरुआत से ही पतली नजर आने लगी थी. टीम के 100 रन पार करते ही 5 विकेट गिर गए थे. ऐसे में बड़े लक्ष्य का पीछा करना नामुमकिन सा लगने लगा था. हालांकि ओपनर तमीम इकबाल (25) ने पारी की शुरुआत अच्छी की, लेकिन उमेश यादव की फॉस्ट बॉलिंग का वह सामना नहीं कर पाए और विकेट के पीछे कैच देकर चलते बने. वहीं मध्यक्रम में उतरे महमुद्दुल्लाह से टीम को काफी उम्मीदें थी लेकिन उन्होंने भी निराश किया. महमुद्दुल्लाह को मोहम्मद शामी ने 21 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद शाकिब अल हसन (10) भी कुछ अलग प्रयास न कर सके और रविंद्र जडेजा का शिकार बने. रहीम (27), शाबिर (30) और नासिर (35) ने कुछ समय क्रीज पर बिताया, लेकिन उनकी यह पारी टीम के काम नहीं आई. फिलहाल इंडिया की तरफ से उमेश यादव ने 4 विकेट हासिल किए जबकि शामी और जडेजा को 2-2 विकेट मिले.


रोहित शर्मा ने मारी सेंचुरी

इंडियन बैट्समैन ने पहले बैटिंग करने का फायदा उठाते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बैटिंग कंडीशन का भरपूर लाभ उठाया. टूर्नामेंट में अभी तक फ्लॉप रहे रोहित क्रीज पर जिम्मेदारी भरी पारी खेली. रोहित ने इस अहम मुकाबले में शानदार शतक जड़कर आलोचकों का मुंह बंद कर दिया. वहीं रोहित शर्मा (137) का सुरेश रैना (65) ने बखूबी साथ निभाया. रैना ने मैदान के चारों तरफ धुंआंधर शॉट खेलकर बांग्लादेशी बॉलर्स की लाइन लेंथ को बिगाड़ दिया. हालांकि आखिरी ओवर्स में रविंद्र जडेजा (23) ने टीम का कुल योग 300 के पार पहुंचाया. फिलहाल ओपनिंग पर उतरे गब्बर यानी शिखर धवन ने कुछ अच्छे शॉट तो जरूर लगाए लेकिन 30 रन के स्कोर पर शाकिब अल हसन ने उन्हें पवेलियन लौटा दिया. इसके बाद क्रीज पर आए विराट कोहली से टीम को बहुत उम्मीदें थीं लेकिन उन्हें भी 3 रन के निजी स्कोर पर रुबेल हसन ने चलता किया. वहीं कैप्टन धोनी भी ज्यादा कुछ कमाल नहीं कर सके और 6 रन के स्कोर पर अहमद का शिकार बने. बांग्लादेशी की ओर से अहमद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, जबकि मुर्तजा, रुबेल और शाकिब को 1-1 विकेट मिला.

भारत - शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव. 


बांग्लादेश - तमिम इकबाल, इमरूल काएस, सौम्य सरकार, महमदुल्लाह, शकीब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, शब्बीर रहमान, अराफात सनी/नासिर हौसेन, मशरफे मुर्तजा, रूबेल हौसेन और तास्कीन अहमद.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk