दुबई (एएनआई)। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) बोर्ड ने मंगलवार को पुष्टि की कि 50 ओवर का विश्व कप 2027 और 2031 में 14-टीमें हिस्सा लेंगी। इसके अलावा पुरुषों के टी 20 विश्व कप, जो 2024, 2026, 2028 और 2030 में खेले जाएंगे उसमें 20 टीमों को शामिल किया जाएगा। बता दें क्रिकेट का सबसे बड़ा बोर्ड, काफी समय से वर्ल्डकप में टीमों की संख्या बढ़ाने का विचार कर रहा था। आखिरकार इस पर मुहर लग गई।

ऐसे खेला जाएगा 50 ओवर वर्ल्डकप
आईसीसी ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, वर्ल्डकप में टीमों की संख्या बढ़ाने के अलावा 2025 और 2029 में आठ टीमों की चैंपियंस ट्रॉफी की भी वापसी हो रही है। इसके अलावा ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की मेजबानी 2025, 2027, 2029 और 2031 में की जाएगी।' ICC पुरुष क्रिकेट विश्व कप फाॅर्मेट में सात-सात टीमों के दो ग्रुप होंगे, प्रत्येक ग्रुप में टाॅप तीन टीमें सुपर सिक्स स्टेज में आगे बढ़ेंगी, इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल होगा। यह वही फाॅर्मेट है जिसका उपयोग आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2003 में किया गया था।

टी-20 विश्वकप में भी हुआ बदलाव
ICC मेंस T20 विश्व कप फाॅर्मेट में पाँच टीमों के चार ग्रुप होंगे, जिसमें प्रत्येक ग्रुप की टाॅप दो टीमें सुपर आठ स्टेज से गुजरेंगी। इसके बाद सेमीफाइनल और एक फाइनल के नॉकआउट चरण होंगे। चैंपियंस ट्रॉफी पिछले सीजन की तरह खेली जाएगी जिसमें चार टीमों के दो समूह, फिर सेमीफाइनल और फाइनल होगा।

होस्टिंग राइट्स के लिए जल्द प्रक्रिया शुरु
ICC बोर्ड ने अगले चक्र में सभी पुरुषों, महिलाओं और U19 आयोजनों के लिए मेजबानों के निर्धारण की प्रक्रिया को भी मंजूरी दी। पुरुषों के टूर्नामेंट के लिए मेजबानों का फैसला सितंबर में चयन प्रक्रिया के बाद किया जाएगा जो इस महीने शुरू होगी। महिलाओं और अंडर-19 आयोजनों की मेजबानी की प्रक्रिया नवंबर में शुरू होगी। ICC के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा: "2031 तक ICC के कार्यक्रम की पुष्टि होना क्रिकेट के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और यह अगले दशक के लिए हमारी विकास रणनीति का आधार बनेगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk