दुबई (एएनआई)। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को 'ICC प्लेयर ऑफ द मंथ' अवार्ड्स की शुरुआत की घोषणा की, जो पुरुष और महिला क्रिकेटरों को हर महीने दिया जाएगा। आईसीसी ने एक बयान में कहा, "एक स्वतंत्र आईसीसी वोटिंग अकादमी में पूर्व खिलाड़ियों, प्रसारकों और दुनिया भर के पत्रकारों को शामिल किया जाएगा, जो प्रशंसकों के साथ मिलकर आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ और आईसीसी महिला खिलाड़ी के लिए वोट करेंगे।"

जनवरी में दिया जाएगा पहला पुरस्कार
आईसीसी ने कहा कि फैंस ने जनवरी महीने में कई बेहतरीन परफाॅर्मेंस देखी। ऐसे में पहले आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए कड़ी टक्कर है। पहले पुरस्कार के लिए जिन क्रिकेटरों का नाम सबसे आगे है। उसमें मोहम्मद सिराज (भारत), वाशिंगटन सुंदर (भारत), टी नटराजन (भारत), ऋषभ पंत (भारत), रहमानुल्लाह गुरबाज (अफगानिस्तान) जैसे युवा खिलाड़ी शामिल हैं। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन (भारत), जो रूट (इंग्लैंड), स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया), मरिजने केप (साउथ अफ्रीका), नादीन डे क्लर्क (साउथ अफ्रीका), निदा डार (पाकिस्तान) उम्मीदवार बने हुए हैं।

नाॅमिनेशन के बाद होगी वोटिंग
आईसीसी के महाप्रबंधक - ज्योफ अलार्डिस ने एक बयान में कहा, "आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ खेल के प्रशंसकों के साथ जुड़ने और वर्ष के माध्यम से अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के प्रदर्शन का जश्न मनाने का एक शानदार तरीका है। यह हम सभी को पुरुष और महिला क्रिकेटरों द्वारा मैदान पर विश्व स्तर के प्रदर्शन को स्वीकार करने का एक मौका देता है।' नामांकन और मतदान प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी देते हुए, ICC ने कहा कि प्रत्येक श्रेणी के लिए तीन नामांकनों का निर्धारण उस माह की अवधि के दौरान ऑन-फील्ड प्रदर्शन और समग्र उपलब्धियों के आधार पर ICC अवार्ड्स नॉमिनेशन कमेटी द्वारा किया जाएगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk