नई दिल्ली (एएनआई)। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अपनी अगली बोर्ड बैठक में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी 20 विश्व कप 2020 के भाग्य पर चर्चा करने की संभावना है। क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था की बोर्ड मीटिंग की तारीख फिलहाल तय नहीं है। हालांकि, ICC के सूत्रों ने एएनआई को बताया कि यह बैठक अगले हफ्ते हो सकती है, लेकिन इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है।

मीटिंग में विश्वकप पर रहेगी चर्चा

आईसीसी के सूत्रों ने कहा, "चूंकि अभी कोई तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन यह अगले एक सप्ताह में हो सकती लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है।"

जब टी 20 विश्व कप पर घोषणा और आईसीसी में चुनाव जैसे एजेंडे के बारे में पूछा गया, तो सूत्र ने कहा, "अब तक कोई विवरण जारी नहीं किया गया है लेकिन संभावना है कि टी 20 डब्ल्यूसी पर चर्चा की जाएगी।" T20 वर्ल्ड कप 2020 को ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक खेला जाना है।

आईपीएल से टकरा रहा है वर्ल्डकप

टी-20 विश्वकप पर फिलहाल कोरोना का खतरा मंडरा रहा है और जहां तक उम्मीद है ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट के आयोजन से मना कर दे। वैसे विश्वकप अगर रद होता है तो उस पर सवाल खड़े करने वाले भी बहुत हैं। कुछ दिनों पहले पूर्व पाक क्रिकेटर इंजमाम उल हक ने कहा था, 'अफवाहें हैं कि टी-20 वर्ल्डकप भारत के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और ऑस्ट्रेलिया-भारत श्रृंखला के साथ टकरा रहा था, इसलिए, टी 20 विश्व कप को कैंसिल करना होगा। भारतीय बोर्ड मजबूत है और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) में उसका नियंत्रण है। यदि ऑस्ट्रेलिया कहता है कि हम COVID-19 महामारी की वजह से विश्व कप आयोजित नहीं कर सकते हैं, तो उनका रुख आसानी से स्वीकार कर लिया जाएगा, लेकिन उसी दौरान कोई (आईपीएल) का आयोजन करता है तो फिर सवाल उठाए जाएंगे।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk