दुबई (एएनआई)। स्टार भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 6/19 स्पैल के बाद आईसीसी मेन्स ओडीआई गेंदबाज रैंकिंग में अपना नंबर 1 स्थान हासिल कर लिया। बुमराह ने फरवरी 2020 में न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट से शीर्ष स्थान गंवा दिया था मगर अब यह तेज गेंदबाज फिर से नंबर वन पर पहुंच गया है।

बुमराह को मिला फायदा
बुमराह, जो अतीत में टी20ई में नंबर 1 रहे हैं और वर्तमान में टेस्ट में करियर के सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान पर हैं, कपिल देव के बाद वनडे रैंकिंग में नंबर 1 होने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज हैं। मनिंदर सिंह, अनिल कुंबले और रवींद्र जडेजा शीर्ष रैंकिंग हासिल करने वाले अन्य भारतीय गेंदबाज हैं। बुमराह के नए जोड़ीदार मोहम्मद शमी को भी 31 रन देकर तीन विकेट लेने और इंग्लैंड को 25.2 ओवर में 110 रन पर आउट करने में अपनी भूमिका निभाने के बाद फायदा हुआ है। शमी तीन पायदान के फायदे से टीम के साथी भुवनेश्वर कुमार के साथ संयुक्त-23वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

सूर्यकुमार यादव ने लगाई लंबी छलांग
ICC मेन्स T20I प्लेयर रैंकिंग में, भारत के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को बड़ा फायदा पहुंचा है। यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन-T20I सीरीज़ के आखिरी मैच में 117 रन की पारी खेली थी जिसके चलते वह 44 स्थान की छलांग लगाकर पांचवें स्थान पर आ गए हैं।वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन बांग्लादेश के खिलाफ अपनी श्रृंखला के अंतिम मैच में नाबाद 74 रनों की मैच जिताने के बाद पांच पायदान के फायदे से आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

किस गेंदबाज को कितना फायदा
भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार बर्मिंघम में दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 15 विकेट पर तीन विकेट के बाद सात पायदान के फायदे से करियर के सर्वश्रेष्ठ सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि मेहदी हसन (दो पायदान के फायदे से 15वें), इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन (छह पायदान के फायदे से 18वें) और भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (दो पायदान के फायदे से 19वें) अन्य शीर्ष 20 में शामिल हैं। हर्षल पटेल (10 पायदान के फायदे से 23वें) और बुमराह (छह पायदान के फायदे से 27वें) ने भी प्रगति की है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk