कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। टी-20 वर्ल्डकप 2021 की शुरुआत कल से हो रही है। 17-22 अक्टूबर तक राउंड 1 खेला जाएगा। जिसमें कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिसमें श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, नामीबिया, बांग्लादेश, स्काॅटलैंड, पापुआ न्यू गिनी और ओमान की टीमें शामिल हैं। रविवार को पहले दिन दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच ओमान बनाम पापुआ न्यू गिनी के बीच होगा। वहीं दूसरा शाम को बांग्लादेश बनाम स्काॅटलैंड के बीच खेला जाएगा। आइए इन दोनों मैचों पर डालते हैं एक नजर।

ओमान क्रिकेट टीम
नामीबिया पर अपनी सहज जीत और अपने दो अभ्यास मैचों में नीदरलैंड के खिलाफ बहुत ही क्लोज हार के बाद आशावादी होने के कारण ओमान ने टी 20 विश्व कप में प्रवेश किया है। टीम ने बल्ले और गेंद दोनों से प्रभावित किया। कप्तान जीशान मकसूद या तो शीर्ष पर या मध्य क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं और स्पिन-गेंदबाजी का विकल्प भी प्रदान करते हैं, जबकि बिलाल खान अपने बाएं हाथ की गति से ओमान के गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे।

पापुआ न्यू गिनी
पापुआ न्यू गिनी का यह पहला वर्ल्डकप होगा, अगर वह आगे क्वाॅलीफाई कर जाते हैं तो। ओपनिंग पार्टनरशिप टोनी उरा और कप्तान असद वाला बेहतरीन बल्लेबाज हैं और पावरप्ले के दौरान पीएनजी को अच्छी शुरुआत देने की क्षमता रखते हैं, जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नोसैना पोकाना गेंद के साथ ओमान के लिए एक बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।

ओमान प्लेइंग इलेवन:
जीशान मकसूद (कप्तान), आकिब इलियास, जतिंदर सिंह, खरवार अली, मोहम्मद नदीम, अयान खान, सूरज कुमार, संदीप गौड़, नेस्टर ढांबा, कलीमुल्लाह, बिलाल खान, नसीम खुशी, सुफियान महमूद, फैयाज बट, खुर्रम नवाज खान।

पापुआ न्यू गिनी प्लेइंग इलेवन:
असद वाला (सी), चार्ल्स अमिनी, लेगा सियाका, नॉर्मन वनुआ, नोसैना पोकाना, किपलिंग डोरिगा, टोनी उरा, हिरी हिरी, गौड़ी टोका, सेस बाउ, डेमियन रावू, कबुआ वागी-मोरिया, साइमन अताई, जेसन किला , चाड सोपर, जैक गार्डनर

बांग्लादेश बनाम स्काॅटलैंड के बीच रोचक जंग
बांग्लादेश और स्कॉटलैंड रविवार, 17 अक्टूबर को विश्व टी 20 कप के मैच 2 में आपस में भिड़ेंगे। बांग्लादेश का इस फाॅर्मेट में हाल ही में अच्छा प्रदर्शन रहा है। उन्होंने घरेलू सीरीज में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों को हराया और इस तरह उनका उत्साह ऊंचा होगा। हाल ही में समाप्त हुए यूएई समर टी20 बैश में स्कॉटलैंड का शानदार प्रदर्शन रहा। उन्होंने नीदरलैंड और नामीबिया के खिलाफ अपने अभ्यास मैच भी जीते। मार्की इवेंट के इस मुकाबले में आगे बढ़ते हुए, दोनों टीमें अपने 'ए' गेम को प्रदर्शित करने के लिए उत्सुक होंगी।

बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन
मेंहदी हसन, मोहम्मद नईम, शाकिब अल हसन, सौम्या सरकार, महमुदुल्लाह (कप्तान), नूरुल हसन (विकेटकीपर), अफिफ हुसैन, लिटन दास, मोहम्मद सैफुद्दीन, मुस्तफिजुर रहमान, नसुम अहमद।

स्कॉटलैंड की प्लेइंग इलेवन
काइल कोएत्जर (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), कैलम मैकलियोड, रिची बेरिंगटन, जॉर्ज मुन्से, डायलन बज, माइकल लीस्क, मार्क वाट, सफ्यान शरीफ, अलास्डेयर इवांस, ब्रैड व्हील।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk