दुबई (पीटीआई)। ऑस्ट्रेलिया बुधवार को आईसीसी विश्व कप सुपर वनडे लीग अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई। कंगारुओं ने भारत के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीतने के बाद नंबर वन पर कब्जा किया जबकि भारत छठे स्थान पर है। श्रृंखला जीत के साथ, ऑस्ट्रेलिया 40 अंकों के साथ इंग्लैंड से आगे निकल गया, जो अब दूसरे स्थान पर हैं। दूसरी ओर, भारत ने तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच को जीतकर टूर्नामेंट के अपने पहले अंक जोड़े और नौ अंकों के साथ छठे स्थान पर रहा।

हारने के बावजूद भारत करेगा क्वाॅलीफाई
एरोन फिंच की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज में पूरी तरह से अपना प्रभाव दिखाया। भारत को शुरुआती दो वनडे मैचों में करारी शिकस्त दी। हालांकि विराट सेना ने तीसरे और आखिरी वनडे में जबरदस्त वापसी की। ऑस्ट्रेलिया ने 13-टीम चैंपियनशिप की अपनी पिछली श्रृंखला में इंग्लैंड को 2-1 से हराया था। बता दें यह सुपर लीग आईसीसी मेंस क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए सात सीधे क्वालीफायर का फैसला करने के लिए बनाई गई है। भारत, हालांकि मेजबान देश है इसलिए टीम इंडिया को इसमें जगह मिलनी तय है।

बाकी टीमों का यह है हाल
विश्व कप विजेता इंग्लैंड, जिनके 30 अंक हैं, ने पांच बार के विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के समान अंतर से हारने से पहले चैंपियनशिप की शुरुआती श्रृंखला में आयरलैंड को 2-1 से हराया था। पाकिस्तान जिम्बाब्वे पर 2-1 से श्रृंखला जीतने के बाद 20 अंक पर भी है, जिसने रावलपिंडी में खेले गए अंतिम वनडे में सुपर ओवर जीत के लिए 10 अंक हासिल किए।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk