कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। वर्ल्डकप शुरु होते ही फैंस की नजर उस दिन पर होती है जब भारत का सामना चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होता है। 2021 टी20 वर्ल्ड कप में भारत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ेगा। कहने की जरूरत नहीं है कि जिस दिन ये दोनों टीमें भिड़ेंगी, उस दिन दोनों देशों के क्रिकेट प्रशंसक अपने टीवी सेट से चिपके रहेंगे। जबकि पाकिस्तान क्रिकेट कठिन समय से गुजर रहा है, वे भारत को हराकर अपनी किस्मत बदलना चाहेंगे। मगर यह आसान नहीं होगा।

भारत-पाक रोचक जंग
विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम के पास ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो वास्तव में पाकिस्तान को मात दे सकते हैं। पाकिस्तान के लिए वर्ल्डकप में भारत के खिलाफ जीत आज भी एक सपना है। यह सपना सालों से पूरा नहीं हुआ। जब-जब दोनों टीमें वर्ल्डकप टूर्नामेंट में आमने-सामने होती हैं तो जीत हमेशा भारत की होती है। यह सिलसिला टी-20 वर्ल्डकप में 2007 से शुरु हुआ था।

टी-20 वर्ल्डकप में जीते पांचों मैच
टी-20 वर्ल्डकप में भारत बनाम पाकिस्तान की टीमें पांच बार आमने-सामने आईं। जिसमें हर बार जीत भारत को नसीब हुई। भारत ने पांच में से पाचों मैच अपने नाम किए और पाक का अभी तक जीत का खाता नहीं खुला। इस बार बाबर की अगुआई में पाक टीम फिर से किस्मत आजमाने जा रही है मगर भारतीय फैंस को पूरा यकीन है कि अंत में जीत भारत की होगी।

टी 20 विश्व कप में भारत ने कब-कब हराया पाकिस्तान को

1. ग्रुप मैच, 2007 टी20 विश्व कप - भारत ने पाकिस्तान को बॉल-आउट से हराया

2. फाइनल, 2007 टी20 विश्व कप - भारत ने पाकिस्तान को 5 रनों से हराया

3. सुपर 8एस, 2012 टी20 विश्व कप - भारत ने पाकिस्तान को 8 विकटों से हराया

4. सुपर 10, 2014 टी20 विश्व कप - भारत ने पाकिस्तान को 7 विकटों से हराया

5. सुपर 10, 2016 टी20 विश्व कप - भारत ने पाकिस्तान को 6 विकटों से हराया

Cricket News inextlive from Cricket News Desk