कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। टी-20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान को हर बार हराने वाले इकलौते कप्तान एमएस धोनी हैं। धोनी ने कुल पांच बार टी-20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान के सामने भारत की अगुआई की। इसमें हर बार वह फतह करके लौटे। इस बार यह जिम्मेदारी विराट कोहली की है। बतौर कप्तान कोहली क्रिकेट के सबसे छोटे फाॅर्मेट के वर्ल्डकप में पाकिस्तान का सामना करेंगे और उनसे धोनी जैसी जीत की उम्मीद होगी। आइए नजर डालते हैं धोनी की अगुआई में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ मिली पिछली पांच जीत पर।

1. भारत बनाम पाकिस्तान, 14 सितंबर 2007 - डरबन:
यह वह समय था जब टी20 क्रिकेट की शुरुआत हुई थी और भारत, पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया था। दोनों टीमों के बीच एक ग्रुप मैच खेला गया जो काफी रोमांचक रहा। अंत में, यह टाई हो गया। यह मैच एक अंतरराष्ट्रीय मैच में एकमात्र 'बाउल आउट' का उदाहरण है। बाॅल आउट में भारत को जीत मिली थी।

2. भारत बनाम पाकिस्तान, 24 सितंबर 2007 - जोहान्सबर्ग:
यह पहले टी20 विश्व कप का फाइनल था। शायद ही कोई होगा जो मिस्बाह उल हक के असफल स्कूप शॉट और जोगिंदर शर्मा के अंतिम ओवर को याद नहीं करेगा। यह वह समय था जब एमएस धोनी ने भारतीय क्रिकेट की कमान संभाली ही थी और भारत को पहला टी-20 वर्ल्ड चैंपियन बनाया।

3. भारत बनाम पाकिस्तान, 30 सितंबर 2012 - कोलंबो:
यह एकतरफा मैच था जहां भारतीय गेंदबाजों ने किसी भी पाकिस्तानी बल्लेबाज को पिच पर ज्यादा देर टिकने नहीं दिया। परिणाम स्वरूप पाकिस्तान पहली पारी में 128 रन पर आउट हो गया। इस मैच में विराट कोहली ने तीन ओवर फेंके और मोहम्मद हफीज का विकेट भी लिया। आखिर में भारत ने मैच अपने नाम किया।

4. भारत बनाम पाकिस्तान, 21 मार्च 2014 - ढाका:
यह मैच भी एकतरफा था क्योंकि पाकिस्तान पहली पारी में ज्यादा रन बनाने में कामयाब नहीं हुआ और मैच की पहली पारी में सिर्फ 130 रन बनाए। जिसे टीम इंडिया ने आसानी से जीत लिया। धोनी की कप्तानी में टी-20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की यह चौथी जीत थी।

5. भारत बनाम पाकिस्तान, 19 मार्च 2016 - कोलकाता:
इस मैच को मोहम्मद आमिर के शानदार स्पेल के लिए याद किया जाएगा जिन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली को जल्द पवेलियन भेज भारतीय फैंस की सांसे अटका दी थी। पाकिस्तान ने इस मैच में 120 रन से कम रन बनाए थे। अंत में भारत मैच जीतने में सफल रहा क्योंकि स्कोर बहुत ज्यादा नहीं था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk