केप टाउन (आईएएनएस)। इंग्लैंड ने हाल ही में समाप्त हुए तीन मैचों की टी-20 सीरीज में साउथ अफ्रीका का पूरी तरह से सफाया कर दिया। इंग्लैंड ने तीनों मुकाबले अपने नाम किए और रैंकिंग में भी नंबर वन का स्थान हासिल किया। आईसीसी टी 20 आई रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को खिसकाकर इंग्लैंड नंबर वन टीम बन गई। वहीं टीम इंडिया तीसरे पायदान पर है।

इंग्लैंड ने जीती सीरीज
अंतिम टी 20 आई में इंग्लैंड ने अफ्रीका को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी। डेविड मलान (99 *) और जोस बटलर (67 *) की बेहतरीन पारियों के चलते इंग्लैंड ने 192 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। इसी के साथ अंग्रेजों ने 3-0 से सीरीज भी अपने नाम की। इसी के साथ इयोन मॉर्गन की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम T20I सीरीज में अपना अजेय रिकाॅर्ड बरकरार रखे हुए है। बता दें अक्टूबर 2018 से टी-20 सीरीज में इंग्लैंड को कोई नहीं हरा पाया। इंग्लैंड एकदिवसीय मैचों में चौथे स्थान पर और टेस्ट में चौथे स्थान पर है।

अब भारत के पास है मौका
भारत और ऑस्ट्रेलिया के पास इंग्लैंड को पीछे करने का मौका होगा। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है, अगर किसी ने भी क्लीनस्वीप कर लिया तो वह नंबर वन बन जाएगी। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम एकदिवसीय मैचों में दूसरे और टेस्ट में तीसरे स्थान पर है। T20I रैंकिंग में भारत के बाद पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड हैं। T20Is में बल्लेबाजों के लिए खिलाड़ियों की रैंकिंग में, मलान शीर्ष स्थान पर है और उसके बाद बाबर आजम, एरोन फिंच और केएल राहुल हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में, राशिद खान शीर्ष स्थान पर हैं, उनके बाद उनके साथी मुजीब उर रहमान और एश्टन एगर हैं। ऑलराउंडरों की सूची में, मोहम्मद नबी सबसे ऊपर हैं, इसके बाद शाकिब अल हसन और ग्लेन मैक्सवेल हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk