दुबई (पीटीआई)। भारत आईसीसी टी20 रैंकिंग में टाॅप पर है। ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हराने के बाद भारत ने दूसरे नंबर पर काबिज इंग्लैंड से और बढ़त बना ली है। इंग्लिश टीम भारत ने अब सात अंक पीछे हैै। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने पहले नागपुर में दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज बराबर की फिर तीसरे और आखिरी टी-20 में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक की बदौलत सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया।

268 अंकों के साथ टाॅप पर
छह विकेट की अंतिम ओवर की जीत के चलते सोमवार को जारी आईसीसी टी20 रैंकिंग में भारत ने सात अंक की बढ़त और हासिल कर ली। टीम इंडिया इस समय 268 अंक की रैंकिंग के साथ टाॅप पर है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की श्रृंखला भारत को ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप से पहले शीर्ष पर अपनी बढ़त मजबूत करने का मौका देगी।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज की जंग
प्रोटियाज टीम रैंकिंग में 258 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है, लेकिन बुधवार को तिरुवनंतपुरम में शुरू होने वाली सीरीज में अफ्रीकी अगर कड़ी टक्कर देते हैं तो रैंकिंग में फर्क पड़ सकता हैै। पाकिस्तान इस समय दक्षिण अफ्रीका के साथ टीम रैंकिंग में 258 अंकों के साथ तीसरे स्थान के लिए बराबरी पर है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ शेष तीन मैच जीतकर दूसरे स्थान पर पहुंच सकता है।

ऑस्ट्रेलिया को भी मिलेगा मौका
दूसरी ओर, इंग्लैंड रैंकिंग में दूसरा स्थान बनाए रखेगा यदि वह इनमें से किसी एक प्रतियोगिता में जीत हासिल करता है। मौजूदा विश्व कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, जो छठे स्थान पर है, भारत से श्रृंखला हार के बाद एक अंक गिरकर 250 पर आ गया। ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और भारत (वार्म-अप) के खिलाफ छह मैच खेलने हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk