दुबई (पीटीआई)। भारत के आउट ऑफ एक्शन सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली बुधवार को जारी ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में क्रमश: पांचवें और नौवें स्थान पर बने हुए हैं। रोहित के जहां 781 रेटिंग अंक हैं, वहीं कोहली 740 अंकों के साथ किसी तरह टॉप-10 में बने हैं। अगर विराट की एक दो और पारियां फ्लाॅप रही तो वह टाॅप 10 से बाहर हो सकते हैं।

मारनस लाबुछाने हैं टाॅप पर
बल्लेबाजी लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के मारनस लाबुशाने 924 अंकों के साथ टाॅप पर हैं, जबकि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (881) और स्टीव स्मिथ (871) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (862) हैं। मयंक अग्रवाल एक पायदान नीचे गिर गए हैं और 13वें स्थान पर अगले सर्वश्रेष्ठ भारतीय हैं।

गेंदबाजों में अश्विन का दबदबा
भारतीय गेंदबाजों में अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 861 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं। टेस्ट गेंदबाजों की सूची में शीर्ष -10 रैंकिंग में कोई अन्य भारतीय नहीं है। टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस शीर्ष पर हैं, इसके बाद न्यूजीलैंड के अश्विन और काइल जैमीसन हैं, जो छह स्थान ऊपर आ गए हैं। अश्विन टेस्ट ऑलराउंडरों की रैंकिंग में भी अपने दूसरे स्थान पर कायम हैं, जिसमें टाॅप पर वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर हैं। एससीजी में चौथे एशेज टेस्ट में दो शतक के बाद, उस्मान ख्वाजा ने 26वें स्थान पर फिर से प्रवेश करते हुए टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में वापसी की है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk