दुबई (पीटीआई)। भारत गुरुवार को जारी आईसीसी टीम रैंकिंग में एनुअल अपडेट के बाद नंबर वन पर स्थित है। भारत 24 मैचों से 2914 अंक हासिल करते हुए 121 अंक के साथ टेबल में टाॅप पर है। वहीं दूसरा नाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का है जिन्होंने 18 टेस्ट में 2166 अक हासिल किए। कीवी 120 की रेटिंग के साथ दूसरे पायदान पर है। इंग्लैंड ने तीन अंकों की बढ़त लेकर (109 रेटिंग) के साथ तीसरे स्थान पर कब्जा किया है जबकि आस्ट्रेलिया के पांच अंक घट गए और वह (108 रेटिंग) के साथ चौथे स्थान पर हैं।

जानें अन्य टीमों का क्या है हाल
पाकिस्तान (94) पांचवें, जबकि वेस्टइंडीज (84) दो स्थानों की छलांग लगाकर छठे स्थान पर पहुंच गया है। दक्षिण अफ्रीका (80) और श्रीलंका (78) ने क्रमश सातवें और आठवें स्थान पर स्थित हैं। उसके बाद बांग्लादेश (46) और जिम्बाब्वे (35) का नाम आता है। इनके अलावा अफगानिस्तान और आयरलैंड भी टेस्ट प्लेइंग नेशन हैं मगर इन दोनों टीमों ने इतने टेस्ट मैच नहीं खेले कि इन्हें रैंक किया जा सके।

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खिताबी जंग
भारत और न्यूजीलैंड 18 से 22 जून तक साउथम्पटन के एजेस बाउल में पहले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलेंगे। बता दें भारत ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को मात देकर फाइनल का टिकट कटाया है जबकि कीवी टीम ने वेस्टइंडीज और पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में धूल चटाई। खैर अब खिताबी जंग भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच होगी। अंत में जीत किसी की भी हो, भारत और न्यूजीलैंड पहले ही रिकाॅर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं। यह दोनों विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली दो टीमें बन गई हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk