दुबई (एएनआई)। आईसीसी ने बुधवार को टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। भारत के कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा अपने पांचवें और छठे स्थान पर कायम रहे। ताजा रैंकिंग के अनुसार, इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को आईसीसी पुरुष टेस्ट प्लेयर रैंकिंग में सबसे ज्यादा फायदा हुआ। उन्होंने दो स्थान की छलांग लगाकर दूसरा स्थान हासिल किया। लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में रूट की नाबाद 180 रन की पारी ने उन्हें टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष क्रम के बल्लेबाज केन विलियमसन के काफी करीब पहुंचा दिया।

मैच के बाद कोहली से आगे निकले रूट
इंग्लैंड के कप्तान, जिन्होंने पांचवें स्थान से श्रृंखला शुरू की और भारत के खिलाफ पहले मैच के बाद कोहली को पछाड़ दिया, दूसरे टेस्ट के बाद वह दूसरे स्थान पर पहुंच गए। रूट, जो पहले टेस्ट में नंबर एक बल्लेबाज थे। उनके 893 रेटिंग अंक हैं, जो कीवी कप्तान विलियमसन से केवल आठ अंक कम है।

जानें किसे कितना फायदा
लॉर्ड्स टेस्ट से जिन गेंदबाजों को फायदा होगा उनमें जेम्स एंडरसन शामिल हैं, जिन्होंने पहली पारी में पांच विकेट लेने के बाद एक स्थान हासिल किया है और छठे स्थान पर हैं, जबकि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड और भारत के मोहम्मद सिराज ने 37 वें और 38 वें स्थान पर पहुंचे हैं। वुड ने मैच में पांच विकेट के साथ पांच स्थान हासिल किए हैं जबकि सिराज के प्रत्येक पारी में चार विकेट से उन्हें 18 स्थान का फायदा हुआ है। पाकिस्तान के खिलाफ एक विकेट से जीत दर्ज करने वाली वेस्टइंडीज की ओर से जर्मेन ब्लैकवुड नौ पायदान के फायदे से 22 और 55 के बाद 35वें स्थान पर पहुंच गई है.

गेंदबाजों में होल्डर टाॅप 10 में
होल्डर गेंदबाजों के मामले में भी शीर्ष 10 में आ गए हैं, मैच में उनके चार विकेट से वह दो पायदान ऊपर नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। तेज गेंदबाज जयडेन सील्स ने आठ विकेट के मैच के बाद 39 पायदान की छलांग लगाकर 58वें स्थान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी चार पायदान के फायदे से हर पारी में चार विकेट लेकर 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं और फहीम चार पायदान के फायदे से 71वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk