दुबई (पीटीआई)। भारत के रवींद्र जडेजा श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में शानदार प्रदर्शन करने के बाद आलराउंडरों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टाॅप पर पहुंच गये। आईसीसी ने एक बयान में कहा, "श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में भारत की हालिया टेस्ट जीत में रवींद्र जडेजा के प्रदर्शन ने उन्हें आईसीसी मेन्स टेस्ट प्लेयर रैंकिंग में नंबर 1 स्थान पर पहुंचा दिया है।" उनके नाबाद 175 रनों ने उन्हें बल्ले से 17 पायदान ऊपर 54वें से 37वें स्थान पर पहुंचा दिया और उन्होंने नौ विकेट जोड़कर गेंद से 17वें स्थान पर पहुंच गए।

होल्डर को पछाड़ा
मोहाली टेस्ट में जडेजा के ऑलराउंडर परफाॅर्मेंस ने उन्हें नंबर वन पर काबिज कर दिया। जडेजा ने फरवरी 2021 से पहले नंबर पर रहे जेसन होल्डर को पछाड़ दिया। इससे पहले जडेजा अगस्त 2017 में नंबर पर पहुंचे थे तब वह एक हफ्ते तक नंबर वन ऑलराउंडर बने रहे थे। जडेजा को श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में उनके प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जहां भारत ने तीन दिनों के भीतर एक पारी और 222 रनों से जीत हासिल की। इसी सूची में रविचंद्रन अश्विन एक पायदान नीचे तीसरे स्थान पर पहुंच गए जबकि अक्षर पटेल दो पायदान नीचे 14वें स्थान पर हैं। पटेल चोट के कारण मोहाली टेस्ट नहीं खेल पाए थे।

कोहली को हुआ फायदा
बल्लेबाजों में, विराट कोहली ताजा सूची में दो पायदान ऊपर पांचवें स्थान पर पहुंच गए, इसके बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा छठे स्थान पर हैं।
मोहाली में 96 रन की विस्फोटक पारी के चलते ऋषभ पंत एक स्थान हासिल कर 10वें स्थान पर पहुंच गए। ऑस्ट्रेलियाई मार्नस लाबुस्चगने शीर्ष स्थान पर काबिज हैं। गेंदबाजों की सूची में अश्विन दूसरे स्थान पर स्थिर थे, जबकि जसप्रीत बुमराह भी 10वें स्थान पर बरकरार थे। पैट कमिंस ने शीर्ष पर अपना स्थान बरकरार रखा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk