रवीन्द्र जडेजा बने मैन ऑफ द सीरीज
स्टार बॉलर रवींद्र जडेजा ने पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। धर्मशाला में चौथे और अंतिम टेस्ट में टीम इंडिया के को उन्होंने अपने बल्लेबाजी और गेंदबाजी से जीत दिलाई। जडेजा को धर्मशाला टैस्ट में मैन आफ द मैच मिला। साथ ही वह मैन आफ द सीरीज भी बन गए। भारत ने यह सीरीज 2-1 से जीती। जडेजा ने सीरीज में 25 विकेट लिये। उन्होंने 127 रन भी बनाए। धर्मशाला टेस्ट की पहली पारी के 63 रन शामिल हैं। अपने इस प्रदर्शन से जडेजा 422 की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग के साथ नंबर दो ऑलराउंडर भी बन गए हैं। जडेजा और शीर्ष पर चल रहे शाकिब अल हसन के बीच अब सिर्फ 9 अंकों का फासला रह गया है। शाकिब के 431 अंक हैं।

ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर 2 पर हैं जडेजा
ऑलराउंडर रैंकिंग में भारत के रविचंद्रन अश्विन 413 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में जडेजा का चोटी का और अश्विन का दूसरे नंबर का स्थान बरकरार है। जडेजा को अपने पिछले 899 रेटिंग अंकों में मात्र एक अंक का नुकसान हुआ है। वह 898 रेटिंग अंकों पर हैं। अश्विन 865 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। श्रीलंका के रंगना हेरात तीसरे और आस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड चौथे स्थान पर है। बल्लेबाजी में चेतेश्वर पुजारा दो स्थान गिरकर चौथे नंबर पर हैं। कप्तान विराट कोहली एक स्थान गिरकर पांचवें नंबर पर आ गए हैं। आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ का 941 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष स्थान कायम है। न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन दूसरे और इंग्लैंड के जो रूट तीसरे स्थान पर हैं।

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk