कानपुर। आईसीसी ने सोमवार को टेस्ट में बेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग जारी कर दी है। इस बार सबसे ज्यादा फायदा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को हुआ है। स्मिथ ने हाल ही में काफी अच्छा क्रिकेट खेला है जिसकी वजह से उन्होंने केन विलियमसन को नीचे खिसकाकर दूसरा स्थान प्राप्त कर लिया। स्मिथ के फिलहाल 913 अंक हैं और वह नंबर वन पर मौजूद विराट कोहली से बस 9 अंक पीछे हैं। बता दें टीम इंडिया के कप्तान कोहली काफी समय से नंबर एक स्थान पर बरकरार हैं। कोहली और स्मिथ के बाद तीसरे नंबर पर कीवी कप्तान केन विलियमसन हैं। विलियमसन के 887 अंक हैं।

टाॅप 5 में चेतेश्वर पुजारा भी

टेस्ट में बेस्ट टाॅप 5 बल्लेबाजों की रेस में विराट कोहली के अलावा एक और भारतीय बल्लेबाज है। दाएं हाथ के मध्यक्रम बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा अपना चौथा स्थान बरकरार रखे हैं। पुजारा के 881 अंक हैं। बताते चलें कोहली और पुजारा के अलावा कोई और भारतीय इस लिस्ट में शामिल नहीं है।

कोहली के सामने बड़ी चुनौती

टेस्ट में नंबर एक बल्लेबाज विराट कोहली को अपना स्थान बनाए रखने के लिए आगामी टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। भारत को 22  अगस्त से वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। ऐसे में कोहली को चार टेस्ट पारियां खेलने का मौका मिलेगा जिसमें विराट कम से कम दो बड़ी पारियां जरूर खेलना चाहेंगे। विराट के लिए इस सीरीज में रन बनाना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि स्टीव स्मिथ तेजी से ऊपर बढ़ रहे हैं। एशेज सीरीज में स्मिथ का बल्ला जिस तरह चल रहा, अगर वो कोहली को पछाड़ दें तो हैरानी नहीं होगी। ऐसे में कोहली को अपना ताज बचाने के लिए कैरेबियाई टीम के खिलाफ अच्छा खेलना होगा।

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टाॅप 10 बल्लेबाज

रैंकिंगखिलाड़ीटीमअंक
1विराट कोहलीभारत922
2स्टीव स्मिथऑस्ट्रेलिया913
3केन विलियमसनन्यूजीलैंड887
4चेतेश्वर पुजाराभारत881
5हेनरी निकोलसन्यूजीलैंड770
6एडन मार्कमसाउथ अफ्रीका719
7क्विंटन डी काॅकसाउथ अफ्रीका718
8दिमुथ करुणारत्नेश्रीलंका716
9जो रूटइंग्लैंड710
10फाॅफ डु प्लेसिससाउथ अफ्रीका702

Cricket News inextlive from Cricket News Desk