कानपुर। भारत के कप्तान विराट कोहली ने डे-नाइट टेस्ट में शतकीय पारी खेलकर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में काफी ज्यादा अंक हासिल कर लिए। आईसीसी ने मंगलवार को टेस्ट में बेस्ट बल्लेबाजों की ताजा सूची जारी की। इसके मुताबिक, विराट 928 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। अब विराट को नंबर वन बनने के लिए स्टीव स्मिथ को पछाड़ना होगा। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ फिलहाल 931 अंकों के साथ पहले पायदान पर बने हुए हैं। हालांकि विराट और स्मिथ के बीच अभी सिर्फ तीन अंकों का फासला है।

विराट को तीन महीने नहीं खेलना टेस्ट
विराट को नंबर वन बनने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। दरअसल भारत को अगले तीन महीनों तक कोई टेस्ट नहीं खेलना है। ऐसे में स्मिथ से कोहली का जो सिर्फ तीन अंकों का फासला है वह बढ़ सकता है। इन तीन महीनों में स्मिथ अगर एक-दो बड़ी पारी खेल गए तो विराट की नंबर दो की पोजीशन को कोई नुकसान नहीं होगा, मगर दोनों बल्लेबाजों के बीच अंकों का बड़ा फासला हो जाएगा।


बुमराह को हुआ नुकसान
इंजरी के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टेस्ट में बेस्ट गेंदबाजों की लिस्ट में एक पायदान नुकसान हुआ है। ताजा रैंकिंग के मुताबिक, बुमराह चौथे से पांचवें नंबर पर आ गए। जबकि उनकी जगह जेसन होल्डर ने ले ली। इस लिस्ट में फिलहाल कंगारु गेंदबाज पैट कमिंस टाॅप पर हैं।


ऑलराउंडर में जडेजा नंबर दो पर
वहीं टेस्ट में बेस्ट ऑलराउंडर पर नजर डालें तो यहां भारतीय खिलाड़ी रवींद्र जडेजा दूसरा स्थान बरकरार रखे हुए हैं। जडेजा 406 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं। वहीं नंबर वन ऑलराउंडर जेस होल्डर हैं। यही नहीं इस लिस्ट में भारतीय स्पिन गेंदबाज आर अश्विन का भी नाम है जो पांचवें स्थान पर हैं।

 

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk