दुबई (पीटीआई)। ICC Test rankings भारत के कप्तान विराट कोहली को वेलिंग्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन का खामियाजा नंबर वन रैंकिंग गंवाकर भुगतना पड़ा। बुधवार को जारी आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग के मुताबिक, विराट पहले से दूसरे स्थान पर आ गए और उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ नंबर वन बल्लेबाज बन गए। यह आठवीं बार है जब जून 2015 में शीर्ष स्थान हासिल करने के बाद स्मिथ रैंकिंग में शीर्ष पर आए हैं। स्मिथ और कोहली के अलावा नंबर 1 बनने वाले अंतिम बल्लेबाज न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन थे। विलियमसन दिसंबर 2015 में आठ दिनों की अवधि के लिए पहले नंबर पर आए थे। उसके बाद से या तो विराट या स्मिथ नंबर वन की बादहशात बरकरार रखे हुए हैं।

टॉप 10 में चार भारतीय बल्लेबाज

विराट कोहली के इस समय 906 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर हैं। जबकि स्टीव स्मिथ 911 प्वॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं। इस लिस्ट में क्रमश: आठवें, नौवें और 10 वें स्थान पर अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और मयंक अग्रवाल हैं। जबकि भारत के उप-कप्तान रहाणे, जिन्होंने ओपनिंग टेस्ट में 75 रन बनाए, ने एक स्थान हासिल किया और मयंक ने 92 रन बनाने के बाद करियर की सर्वश्रेष्ठ 10 वीं स्थिति में वापसी की, जिसमें दूसरी पारी में अर्धशतक शामिल था, पुजारा वापसी करने के बाद दो स्थान और नीचे गिर गए क्योंकि कीवी टीम के खिलाफ वेलिंग्टन टेस्ट में भी पुजारा कुछ खास नहीं कर पाए थे।

गेंदबाजी में सिर्फ एक भारतीय

गेंदबाजों की लिस्ट देखें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 99 रन पर तीन विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन नौवें स्थान पर खिसक गए, लेकिन शीर्ष 10 में 765 अंकों के साथ एकमात्र भारतीय बने रहे। तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा, जिन्होंने ओपनिंग टेस्ट के दौरान चोट से अपनी वापसी पर पांच विकेट लिए थे, को 17 वें स्थान पर रहना पड़ा। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी और ट्रेंट बाउल्ट को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में क्रमश: नौ और पांच विकेट लेने पर बड़ा फायदा हुआ। साउदी ने छठे स्थान पर पहुंचने के लिए आठ स्थानों की छलांग लगाई, जो कि जून 2014 में करियर के सर्वश्रेष्ठ पांचवें स्थान के बाद से उनका सर्वोच्च स्थान है वहीं बोल्ट ने संयुक्त 13वें स्थान पर पहुंचने के लिए चार पायदान की छलांग लगाई।

ऑलराउंडर में जडेजा तीसरे नंबर पर

ऑलराउंडरों की सूची में क्रमश: तीसरे और पांचवें स्थान पर रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन हैं। जडेजा ने पहला टेस्ट नहीं खेला, लेकिन अश्विन ने दो पारियों में 0 और 4 रन बनाकर एक स्थान गंवा दिया। आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में, भारत 360 अंकों के साथ शीर्ष पर है, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया (296) है। वेलिंग्टन में जीत दर्ज कर 60 अंक हासिल करने के बाद न्यूजीलैंड 120 अंकों पर है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 1-1 से ड्रा में 60 अंक जीते थे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk