कानपुर। टी-20 क्रिकेट भले ही बल्लेबाजों का खेल कहा जाता है मगर कभी-कभी कुछ गेंदबाज ऐसी गेंदबाजी कर जाते हैं जो सालों याद किए जाते हैं। ऐसा ही एक यादगार स्पेल फेंका साउथ अफ्रीकी महिला तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल ने। आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2018 का आठवां मैच सोमवार को साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका के बीच खेला गया। इस मैच में अफ्रीकी गेंदबाज इस्माइल ने इतनी गजब की गेंदबाजी की उन्हें दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज कहा जाने लगा। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने इस्माइल के उस बेहतरीन स्पेल का वीडियो अपने अफिशल टि्वटर अकाउंट पर शेयर किया। वीडियो पोस्ट करते हुए आईसीसी ने लिखा, 'अफ्रीकी गेंदबाज इस्माइ ने साबित कर दिया आखिर उन्हें प्लैनेट का सबसे खतरनाक गेंदबाज क्यों माना जाता है। इस्माइल ने अपने स्पेल में चार ओवर में दस रन देकर तीन विकेट लिए।'

24 गेंदों में 20 गेंद रहीं डाॅट
इस्माइल की इस बेहतरीन गेंदबाजी की एक और खासियत रही। मैच में दाएं हाथ की इस तेज गेंदबाज ने कुल चार ओवर यानी 24 गेंदें फेंकी। आपको जानकर हैरानी होगी कि इसमें से 20 गेंदें डाॅट रही यानी उसमें कोई भी रन नहीं बना। टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इस तरह का गेंदबाजी स्पेल बहुत कम देखने को मिलता है।

सात विकेट से मैच जीता अफ्रीका ने
इस्माइल की इस खतरनाक गेंदबाजी की बदौलत विरोधी टीम श्रीलंका निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 99 रन बना पाई। अफ्रीका को अब जीत के लिए मात्र  100 रन चाहिए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम ने तीन विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया और सात विकेट से मैच अपने नाम किया।

आज ही के दिन सचिन-गांगुली ने अकेले खेल डाला था पूरा मैच, बनाए थे इतने रन

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk