सिडनी (पीटीआई)। भारतीय महिला क्रिकेट की नई सनसनी शेफाली वर्मा बुधवार को आईसीसी महिला टी 20 अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंच गईं। 16 वर्षीय शेफाली ने न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स को धकेलते हुए नंबर वन का ताज अपने नाम किया। बता दें बेट्स अक्टूबर 2018 के बाद से शीर्ष पर थी मगर वर्मा ने उनकी कुर्सी छीन ली। शेफाली के अलावा एक अन्य भारतीय महिला बल्लेबाज, स्मृति मंधाना हालिया सूची में कुछ जोड़-तोड़ कर छठे स्थान पर पहुंच गई हैं। एक तरफ जहां शेफाली नंबर 1 बल्लेबाज बनी वहीं इंग्लैंड की सोफी एक्लोस्टोन नंबर वन गेंदबाज की कुर्सी पर बैठ गई। यह दोनों खिलाड़ी बुधवार को सेमीफाइनल में एक-दूसरे के सामने होंगी।

मिताली के बाद नंबर वन बनने वाली दूसरी भारतीय

दाएं हाथ की महिला बल्लेबाज शेफाली वर्मा के लिए मौजूदा टी-20 वर्ल्डकप काफी शानदार गुजरा है। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से शेफाली ने चार पारियों में 161 रन बनाए, जिसमें श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ 47 और 46 के स्कोर शामिल थे। ढ्ढष्टष्ट के एक बयान के अनुसार, महिलाओं की ञ्ज20ढ्ढ बल्लेबाजी रैंकिंग में मिताली राज के बाद शेफाली वर्मा दूसरी भारतीय महिला बल्लेबाज हैं जो नंबर वन रैंकिंग तक पहुंची हैं।

गेंदबाजों में पूनम यादव को फायदा

भारतीय गेंदबाजों में, पूनम यादव विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन के बाद आठवें स्थान पर हैं। श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू के कुछ शानदार प्रदर्शनों ने बल्लेबाजों के लिए 18 वें से 14 वें स्थान पर कदम रखा है। इसके अलावा इंग्लैंड की नट साइवर फिर से शीर्ष 15 में पहुंची हैं। दक्षिण अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट ने 23 स्थान आगे बढ़कर 44 वें स्थान पर कदम रखा हैं, जबकि पाकिस्तान की आलिया रियाज को 24 स्थान का फायदा हुआ है और वह 48 वें स्थान पर हैं जबकि न्यूजीलैंड की मैडी ग्रीन 28 पायदान आगे बढऩे के बाद शीर्ष 100 में शामिल हो गईं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk