कानपुर। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे वुमेंस टी-20 वर्ल्डकप में आज थाईलैंड बनाम पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीमों के बीच ग्रुप मैच खेला गया। चूंकि इस मैच में जीत-हार से कुछ फर्क नहीं पडऩे वाला था क्योंकि दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं। ऐसे में महिला क्रिकेटरों ने दिल खोलकर मैच को इंज्वॉय किया। थाईलैंड की क्रिकेटरों ने जहां पहले जमकर बल्लेबाजी की, वहीं फिर बारिश के चलते जब मैच रोक दिया गया तो मैदान में इन महिला खिलाडिय़ों ने जमकर डांस किया।

खूब पसंद किया जा रहा वीडियो

टी-20 वर्ल्डकप के अफिशल ट्विटर अकाउंट पर इसका एक वीडियो भी शेयर किया गया है। इस वीडियो में आप देखेंगे कि थाईलैंड की पांच क्रिकेटर बाउंड्री लाइन के बाहर खड़े होकर म्यूजिक पर जमकर डांस कर रही। इन प्लेयर्स ने न सिर्फ कई डांस मूव्स दिखाए बल्कि कुछ स्टंट भी दिखाए। इसे क्रिकेट फैंस खूब पसंद कर रहे। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा गया, 'बारिश के कारण मैच रुकने के बीच थाईलैंड की खिलाडिय़ों ने अपने डांस से दर्शकों को खूब इंटरटेन किया।'

बल्लेबाजी से भी जीता दिल

थाईलैंड की महिला क्रिकेटरों ने सिर्फ डांस से नहीं बल्कि बैटिंग से भी फैंस का दिल जीता। दरअसल इस मैच में पहले खेलते हुए 150 रन बनाए। यह थाईलैंड की महिला टीम का हाईएस्ट टी-20 स्कोर है। यही नहीं इस मुकाबले में थाईलैंड की महिला बल्लेबाज नात्ताकन चंथम ने पहला अर्धशतक भी लगाया। चांथम ने 56 रन की पारी खेली, यह किसी भी थाई महिला बल्लेबाजी द्वारा लगाई गई पहली टी-20 हॉफसेंचुरी है। हालांकि टीम यह मुकाबला जीत नहीं पाई क्योंकि दूसरी इनिंग में बारिश के चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। जिसके बाद मैच बेनतीजा रहा गया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk