कानपुर। ICC Women's T20 World Cup महिला टी-20 विश्व कप में दो आसान जीत के बाद भारतीय टीम का कांफिडेंस काफी हाई होगा। इसमें एक जीत गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली थी। अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सामना गुरुवार को न्यूजीलैंड से होगा। अब यह मैच भारत जीत जाता है तो सेमीफाइनल के काफी करीब पहुंच जाएगा। भारतीय महिला क्रिकेटरों ने अपने पिछले दो मैचों में मेजबान ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश पर 17-रन और 18 रन की जीत हासिल की थी। दो मैचों में चार अंक के साथ भारत ग्रुप-ए में टॉप पर पहुंच गया है। अब एक मैच में और जीत टीम इंडिया को नॉक-आउट स्टेज की दहलीज पर ले जाएगी, जिसका ग्रुप ए और बी की शीर्ष दो टीमों के बीच मुकाबला होगा।

भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज अब तक छाए

अब तक के दो मैचों में भारतीय टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में प्रभावशाली रही है। 16 वर्षीय सनसनी शैफाली वर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ 17 गेंदों में 39 रनों की तूफानी पारी खेली थी, जबकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 रन बनाए थे। अब तक दो मैचों में 26 और 34 रनों के साथ जेमिमा रोड्रिग्स का भी जलवा रहा है। शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों में से केवल कप्तान हरमनप्रीत ने बड़ा स्कोर नहीं किया है, उम्मीद है कि वह रनों का सूखा जल्द खत्म करेंगी। वहीं भारत की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना की वापसी की भी संभावना है, जो बुखार के कारण बांग्लादेश के खिलाफ मैच नहीं खेल पाईं थीं। मध्यक्रम में दीप्ति शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 49 रनों की बड़ी भूमिका निभाई, जबकि वेदा कृष्णमूर्ति ने बांग्लादेश के खिलाफ 11 गेंद में 20 रनों की नाबाद पारी खेली। गेंदबाजी विभाग की अगुवाई अनुभवी लेग स्पिनर पूनम यादव द्वारा की गई है, जो पहले दो मैचों में सात विकेट चटका चुकी हैं। वहीं टीम की तेज गेंदबाज शिखा पांडे इस टूर्नामेंट में पांच खिलाडिय़ों को पवेलियन भेज चुकी हैं।

कीवियों के सामने कड़ी चुनौती

न्यूजीलैंड ने हाल के वर्षों में भारत के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन किया है, दोनों पक्षों के बीच पिछले तीन मैच जीते हैं। ठीक एक साल पहले, उन्होंने तीन मैचों की टी 20 अंतर्राष्ट्रीय घरेलू श्रृंखला में भारतीय टीम को 3-0 से हराया था। हालाँकि, भारत को वेस्टइंडीज में 2018 में टी 20 विश्व कप के पिछले संस्करण में न्यूजीलैंड के खिलाफ 34 रनों की विशाल जीत याद होगी। उस मुकाबले में हरमनप्रीत ने शानदार 103 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी। न्यूजीलैंड के पास कप्तान और ऑल-राउंडर सोफी डिवाइन और शीर्ष क्रम के बैट्समैन सुजी बेट्स के रूप में कुछ शीर्ष वर्ग के खिलाड़ी हैं, जबकि पेसर ली ताहू और लेग स्पिनर अमेलिया केर गेंदबाज विभाग का नेतृत्व करेंगी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk