कानपुर। ICC Womens T20 World Cup भारतीय महिला क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में इस समय जश्न का माहौल है। इसकी वजह है टीम इंडिया वुमेंस टी-20 वर्ल्डकप में जबरदस्त प्रदर्शन। भारतीय टीम लगातार तीन मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गई। गुरुवार को भारत ने न्यूजीलैंड को 3 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले में भारतीय महिला बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स का प्रदर्शन बल्ले से भले ही यादगार न रहा हो, मगर मैदान से बाहर उनके डांस मूव्स ने फैंस का दिल जरूर जीत लिया।

आईसीसी ने शेयर किया वीडियो

जेमिमा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले महिला सिक्योरिटी संग कुछ डांस मूव्स दिखाए। दरअसल जेमिला होटल लॉबी से गुजर रही थी और वहीं खड़ी एक महिला सिक्योरिटी गार्ड संग उन्होंने अचानक फिल्म 'लव आज कल' के सॉन्ग पर डांस करना शुरु कर दिया। जिस तरह जेमिमा मूव्स कर रही थी, सिक्योरिटी गार्ड भी उन्हीं की हूबहू कॉपी कर रही थी। इस वीडियो को आईसीसी ने अपने अफिशल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए आईसीसी ने लिखा, जेमिमा का जबरदस्त डांस ऑफ ड्यूटी सिक्योरिटी गार्ड के साथ।' हालांकि इस वीडियो पर भारतीय क्रिकेटर आर अश्विन ने लाजवाब वाला इमोजी बनाकर कमेंट किया है।

भारत पहुंची सेमीफाइनल में

ऑस्ट्रेलिया में आयोजित आईसीसी वुमेंस टी-20 वर्ल्डकप में भारत ने अब तक तीन मुकाबले जीते हैं। भारत की पहली भिड़ंत गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से थी। जिसमें टीम इंडिया को जीत मिली। इसके बाद हरमन की सेना ने बांग्लादेशियों को पटखनी दी। फिर न्यूजीलैंड को हराकर जीत की हैट्रिक पूरी की। इसी के साथ तीन मैचों में 6 अंक हासिल कर भारत सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk