कानपुर। 2009 में वनडे डेब्यू करने वाली अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का यह दूसरा वर्ल्ड कप है। पिछली बार 2015 में हुए विश्व कप में अफगानिस्तान को पहली बार क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में खेलने को मिला था। हालांकि तब नई-नवेली अफगान टीम कुछ खास कर नहीं पाई थी और ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई थी। अफगानिस्तान को ग्रुप ए में रखा गया था, जिसमें न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, बांग्लादेश, इंग्लैंड और स्काॅटलैंड की टीमें भी शामिल थी।

पहले वर्ल्ड कप में जीता सिर्फ एक मैच
इस प्रतियोगिता में अफगानिस्तान को कुल 6 मैच खेलने को मिले। जिसमें पांच में उन्हें हार मिली और एक में जीत। अफगान टीम ने इकलौता मैच स्काॅटलैंड के खिलाफ जीता था, जिसमें टीम को एक रन से रोमांचक जीत मिली थी। बाकी पांच मैच हारने के चलते अफगानिस्तान का विश्व कप सफर ग्रुप स्टेज तक ही सीमित हो गया और टीम बाहर हो गई।

2015 वर्ल्ड कप के बाद अफगानिस्तान का प्रदर्शन

2015 वर्ल्ड कप के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन लगातार सुधरता गया है। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, अफगान टीम ने पिछले वर्ल्ड के बाद से कुल 61 वनडे मैच खेले हैं जिसमें जीते ज्यादा हैं और हारे कम। अफगानिस्तान के खाते में 33 जीत आई वहीं 24 मैचों में उन्हें हार मिली। इसमें एक मैच टाई रहा तो तीन बेनतीजा रहे।


इस बार वर्ल्ड कप खेलेंगे ये 15 खिलाड़ी
2019 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम में गुलबदीन नैब को कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा स्काॅड में मोहम्मद शहजाद, नूर अली जादरान, हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, असगर अफगान, हसमतुल्लाह शाहिदी, नैजबुल्लाह जादरान, सैमुल्लह शिनवारी, मोहम्मद नबी, राशिद खान, दवलत जादरान, आफताब आलम, हामिद हसन और मुजीब उर रहमान को शामिल किया गया है।

ये हैं स्टार प्लेयर
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम में फिलहाल राशिद खान स्टार क्रिकेटर बने हुए हैं। राशिद अपनी फिरकी में बड़े-बड़े बल्लेबाजों को फंसा चुके हैं। राशिद के नाम 57 वनडे मैचों में 123 विकेट दर्ज हैं। इसमें चार बार 4 विकेट और 5 विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है। राशिद के अलावा टीम के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी भी पिछले कुछ सालों से अच्छी फाॅर्म में हैं। नबी गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन योगदान दे रहे।

वर्ल्ड कप 2019 में अफगानिस्तान का शेड्यूल

 

अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया1 जून
अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका4 जून
अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड8 जून
अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका15 जून
अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड18 जून
अफगानिस्तान बनाम भारत22 जून
अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश24 जून
अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान29 जून
अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज4 जुलाई

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk