कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का 13वां मैच शनिवार शाम 6 बजे काउंटी ग्राउंड टाॅन्टन में अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों के बीच कई मुकाबले खेले जा चुके हैं। आइए जानें क्या कहते हैं आंकड़े..

वर्ल्ड रैंकिंग में कौन-कितने नंबर पर

आईसीसी वनडे रैंकिंग में अफगानिस्तान की टीम 10वें नंबर पर है। वहीं न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर है। हालांकि दोनों टीमों की स्थिति को देखते हुए इनके बीच मुकाबला टक्कर का होने वाला है।

वर्ल्ड कप में किसका प्रदर्शन अच्छा

अफगानिस्तान ने अब तक कुल 8 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं जिसमें 1 में उन्हें जीत मिली, तो 7 में हार। वहीं न्यूजीलैंड की बात करें तो इस टीम ने अब तक कुल 81 वर्ल्ड कप मैच खेल लिए। जिसमें 50 में जीत मिली तो 30 मैच हार गए। इसमें 1 बेनतीजा भी रहा।

क्या रहे हैं विश्व चैंपियन

न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान दोनों के नाम एक भी वर्ल्ड कप टाइटल नहीं है। अफगानिस्तान ने तो 2015 वर्ल्डकप में डेब्यू किया था। मगर न्यूजीलैंड काफी पुरानी टीम है इसकेे बावजूद कीवियों के नाम एक भी विश्वकप खिताब नहीं है।

2015 वर्ल्ड कप के बाद किसने जीते ज्यादा मैच

2015 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, कीवियों ने पिछले वर्ल्ड कप के बाद से कुल 79 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 45 में जीत आई वहीं 31 मैचों में उन्हें हार मिली। इसमें 3 बेनतीजा रहे। वहीं अफगानिस्तान की बात करें तो इन्होंने पिछले चार सालों में 65 वनडे खेले जिसमें 34 में जीत मिली वहीं 27 में हार झेली। इसमें 1 मैच टाई और 3 मैच बेनतीजा रहे।

इस समय कौन टीम है फाॅर्म में

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप 2019 में प्रदर्शन शानदार रहा है। कीवियों ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की। वहीं अफगानिस्तान अपने शुरुआती दो मैच हार चुका है।

ये हैं दोनों टीमों के बड़े प्लेयर

प्लेयरन्यूजीलैंडअफगानिस्तान
बल्लेबाजमार्टिन गप्टिलरहमत शाह

काॅलिन मनरोमोहम्मद नबी

केन विलियमसननजीबुल्लाह जादरान
गेंदबाजट्रेंट बोल्टराशिद खान

टिम साउदीगुलबदीन नैब

अफगानिस्तान वर्ल्ड कप स्काॅड :

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम में गुलबदीन नैब (कप्तान), मोहम्मद शहजाद, नूर अली जादरान, हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, असगर अफगान, हसमतुल्लाह शाहिदी, नैजबुल्लाह जादरान, सैमुल्लह शिनवारी, मोहम्मद नबी, राशिद खान, दवलत जादरान, आफताब आलम, हामिद हसन और मुजीब उर रहमान को शामिल किया गया है।

ICC World Cup 2019 : किन दो टीमों के बीच खेला गया था पहला वर्ल्ड कप मैच, आज ही हुई थी शुरुआत

ICC World Cup 2019 : ENG vs BAN Match Preview अंग्रेजों को वर्ल्डकप से बाहर कर चुके हैं बांग्लादेशी शेर, क्या इस बार फिर करेंगे बड़ा उलटफेर

न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप स्काॅड :

2019 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में केन विलियमसन को कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा स्काॅड में टाॅम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, लाॅकी फर्ग्युसन, काॅलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टाॅम लेथम, काॅलिन मनरो, जिम्मी नीशम, हेनरी निकोलस, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी और राॅस टेलर को शामिल किया गया है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk